शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर गुरु जी किये गये सम्मानित

जिले में शिक्षक दिवस पर सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेजों में आयोजित किये गये कई कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:52 PM

आरा.

जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों सहित निजी संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस मनाया गया. इस दौरान जैन कॉलेज में कार्यक्रम को महिला सुरक्षा के लिए समर्पित किया गया. जैन कॉलेज में राजनीति विज्ञान एवं उर्दू विभाग के संयुक्त सौजन्य से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ तबस्सुम बानो ने शिक्षक दिवस को महिला सुरक्षा के नाम समर्पित करते हुए इस ज्वलंत मुद्दे को विद्यार्थियों के समक्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उजागर करने को कहा. इसमें उर्दू विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा मुशायरा का आयोजन किया गया. इसका विषय महिला सुरक्षा तथा सामाजिक न्याय था. मुशायरा में विभिन्न विद्यार्थियों ने महिला सुरक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर शायरियां, नजम व गजलें प्रस्तुत की. इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाये गये इस कदम के लिए सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी को धन्यवाद के पात्र हैं. सभी को महिला सुरक्षा के लिए जागरूक करने और रहने का संदेश देते हुए कहा कि आज महिलाओं के जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ती उपस्थिति ने उनकी योग्यता को साबित कर दिया है.

महिलाओं की योग्यता का समाज को पूरा लाभ मिले, इसलिए उनकी सुरक्षा बहुत आवश्यक है. कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा महिला सुरक्षा और भारत में सामाजिक न्याय की स्थिति पर पोस्टर, स्लोगन, मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने हाल ही में कोलकाता में हुए महिला अस्मिता पर हमले को लेकर संवेदनाएं प्रदर्शित की. पोस्टर के माध्यम से इसे रोकने का संदेश दिया.इस अवसर पर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने विद्यार्थियों से इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी. वहीं कार्यक्रम में डॉ अखिलेश कुमार तथा डॉ बजरंग प्रताप केसरी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए इतने ज्वलंत मुद्दे को उठाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया. कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं आगे आना होगा. स्वयं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना होगा. इसमें जूडो कराटे इत्यादि को सीख कर वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं. कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की डॉ अरुंधति मलिक, दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ वंदना सुमन, डॉ नुक्तिश्री , अंग्रेजी विभाग के डॉ अंकुर त्रिपाठी ,डॉ अर्चना, राजनीति विज्ञान विभाग की गीता कुमारी, श्याम कुमार, विभाग से डॉ प्रीति रंजन, डॉ अंशु कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ राजीव कुमार, डॉ रजीत कुमार, हयात वारिस, दिलकश अंबर, गुलअफशा परवीन, आफरीन, शकीरा, जैनब, हर्ष कुमार , गरिमा ,अंकुश, अंकित कुमार, ज्योति प्रकाश समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

वहीं मध्य विद्यालय, सलेमपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय, इजरी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन भारती जी ने किया. कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति ,महान शिक्षाविद, भारतीय दर्शन, सभ्यता एवं संस्कृति के ज्ञाता, प्रखर वक्ता ,आजीवन शिक्षक की भूमिका निभाने वाले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर पूरा राष्ट्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है. छात्र सागर कुमार ,सुमित कुमार ,यशवर्धन दुबे ने अपने वक्तव्य से, रानी कुमारी ,डिंपल कुमारी, वैष्णवी ने अपने मनमोहन लोकगीत से सबका मन मोह लिया. पुष्पा कुमारी, शिक्षिका ने बताया कि वर्तमान परिवेश में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव, संजय उपाध्याय, माध्यमिक शिक्षक ने अपने गीत से समा बांध दिया. कार्यक्रम में अंजली दुबे , बिंदु , हिना, मोनिका, प्रियंका ,सुजाता, गणेश, वीरेंद्र, शुभम, जमालुद्दीन, शुभ प्रभात, आशीष, राजेश, विकास, प्रवेश, सभी शिक्षिका, शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version