8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शव को रेलवे पटरी पर फेंका, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने आरा में दिन दहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास की है.

आरा. बिहार में बेखौफ अपराधियों ने आरा में दिन दहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बिहार में आये दिन आपराधिक तत्व ऐसे वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इस सब के वाबजूद पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला भोजपुर का है. यहां बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास की है.

रविवार की शाम से ही घर ले लापता था

बताया जा रहा है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर रविवार की शाम से ही घर ले लापता था और आज सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद दिया गया. घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी

जानकारी के मुताबिक मृतक शख्स रविवार की शाम 8 बजे के करीब घर से यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में वापस आ जाएगा. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी. सोमवार की सुबह चार बजे तक उसकी परिजनों से बातचीत हुई, लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और सुबह रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद हुआ. अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें