18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले के विरोध में जगदीशपुर व शाहपुर में प्रदर्शन

हिंदू समाज ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया एकदिवसीय धरना

जगदीशपुर.

बांग्लादेश में हिंदू, सिक्ख, जैन एवं बौद्धों पर हो रहे हमले व अत्याचार के विरोध में जगदीशपुर प्रखंड के हिंदू समाज द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना में शामिल लोगों ने राष्ट्रपति महोदया के नाम से लिखित ज्ञापन को जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनीलाल शर्मा एवं संचालन अमन भारतीय के द्वारा किया गया.

संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कटर पंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है. वर्तमान के बांग्लादेश सरकार तथा एजेंसी आक्रमण रोकने की जगह केवल मुख्य दर्शक बनी हुई है. बांग्लादेश के हिंदुओं द्वारा सर्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गयी आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है. ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदू का नेतृत्व कर रहे इस्कान के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बंगलादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है. वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश सरकार यह सुनिश्चित करें कि बंगलादेश में हिंदू परिवार पर अत्याचार तत्काल बंद हो तथा चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करें. कार्यक्रम के माध्यम से हम नागरिक जन भारत सरकार से भी यह कहना चाहते हैं कि यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने हेतु प्रयासों को हर संभव जारी रखें. इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाये. कार्यक्रम में एक ही पूर्वज के वंशज मौन रहेंगे. हम कैसे जैसे गगनभेदी नारे लगाए गये. कार्यक्रम में राकेश यादव, मोनू निराला, अशोक कुमार चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद, मिथलेश कुशवाहा, सुषुमलता कुशवाहा, संध्या सिंह, आदित्य कुमार, राकेश श्रीवास्तव, माधव केसरी, मिलिंद चौधरी, सुरेंद्र शाह, गणेश स्वर्णकार, विष्णु शंकर कुमार, राहुल कुमार, कृपाशंकर पांडे, कुमार गौतम, जितेंद्र जस्टिस, रवि, राकेश शर्मा, विनय मिश्रा, पीयूष सोनी, प्रदीप कुमार, राजा कुमार, सनातनी पवन संजय गुप्ता, महावीर सर, रामकृष्ण प्रसाद, राजीव रंजन तिवारी, अर्जुन प्रसाद, पिंकू यादव, पप्पू यदुवंशी, लीला कुशवाहा, राजकुमार, विक्की राज, सनी कुमार, मनजी चौधरी, अरुण सिंह, मनीष सिंह, गौतम सोनी, रितिक रौशन सिंह, संतोष कसेरा, अजीत सोनी, गणेश मिस्त्री, अमर चौबे सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं, शाहपुर में भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भाजपा की प्रखंड इकाई ने मानव शृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया. शाहपुर नगर पंचायत के बनाही रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव शृंखला बनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना होगा. इसके साथ ही इससे जुड़े एक विज्ञप्ति बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह को दिया. मानव शृंखला में मंटू दुबे, अजीत दुबे, मुकेश मिश्रा, अंतर्यामी मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, हरेराम सिंह सहित कई अन्य समर्थक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें