पीरो में राजद कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

डॉ भीम राव आंबेडकर के प्रति दिये गये बयान पर जताया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:15 PM
an image

पीरो.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कथित तौर पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने हसनबाजार में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया. मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह खुद को सर्वश्रेष्ठ समझते हैं. उनके द्वारा जानबूझकर भीमराव आंबेडकर व संविधान का अपमान किया गया है. दरअसल भाजपा भारतीय संविधान की जगह आरएसएस का संविधान देश पर थोपना चाहती है. इसके लिए उसका प्रयास लगातार जारी है. अगर पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया होता, तो वे कब का संविधान बदल चुके होते. पुतला दहन कार्यक्रम में राजद के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version