तरारी.
एसएच 112 पीरो बिहटा पथ मुख्य पथ में अवस्थित इमादपुर पंचायत के बिष्णपुरा गांव से सटे धोकराहा गांव में बिष्णपुरा धोकराहा पथ व नहर में पुल नहीं बनने से गांवों के लिए चुनौती बनी है. यहां सड़क व नदी पर पुल बनाने का मुद्दा लंबे समय से बना हुआ है. बता दें कि बिहटा, बिहिया स्टेट हाइवे 112 स्थित बिष्णपुरा धोकरहा मार्ग इमादपुर थाना के समीप बाहा से आरा मेन कैनाल नहर पार कर गांव पहुंचते हैं. नदी के कारण बरसात के मौसम में चार माह आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है. जिस कारण बिहटा-सहार एसएच 81 होकर लगभग 07 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. धोकराहा निवासी शशि कुमार यादव, रवि यादव, राजू सक्सेना, प्रियरंजन ने बताया कि कई सालों से जनप्रतिनिधियों के दरवाजे-दरवाजे गुहार लगायी गयी, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को ध्यान में नहीं आया. घोकरहा गांव के 90 प्रतिशत लोगों की खेती किसानी भी नदी के उस पार होने के कारण खेती के समय में भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अपने खेतों को देखने के लिए 07 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर जाना होता है. नदी में पानी आ जाने पर जाना मुश्किल हो जाता है, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचा दिया जाता है. लोगों का कहना है कि इस वजह खेती भी अब जी का जंजाल होते जा रहा है. एसएच 81 पर बालू लदे ट्रक की आवाजाही से जान माल की क्षति की भी काफी भय लगता है. ग्रामीण रवि यादव, राजू सक्सेना ने बताया कि सड़क पुल बन जाने से विकास की नयी इबारत लिखी जा सकती है. किसानों को खेती के घाटे का सौदा नहीं रहेगा. पुल बन जाने से इमादपुर थाना समेत बिहिया बिहटा एसएच 102 मुख्य पथ से जुड़ जायेंगे. लोगों की अनुमंडल मुख्यालय तक कि पहुंच आसान हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है