युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पांच नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर धरहरा के समीप सुनसान इलाके से रविवार की शाम मिला था शव

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:31 PM

आरा

. टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर धरहरा के समीप रविवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसका शव रविवार की देर शाम टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर के सुनसान इलाके से बरामद हुआ. इस मामले में परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने पांच नामजद सहित अज्ञात पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में आरा टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर धरहरा निवासी छबीला महतो के 27 वर्षीय पुत्र शशिकांत महतो की रविवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसका शव मुहल्ले के एक सुनसान जगह से बरामद हुआ. सूचना मिलने के साथ ही टाउन थाना की टीम तथा सहायक पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गये. घटनास्थल की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा करायी गयी. घटना स्थल से फ्रूटी ,पीने वाला सोडा, एक कारतूस, एक खोखा बरामद किया गया था. पिता बोले: दोपहर में घर से दवा लाने के लिए निकाला था शशिकांत : इधर, मृतक के पिता छबीला महतो ने बताया कि उनका इब्राहिम नगर में ही 16 कट्ठा जमीन है, जिसको लेकर सौतेले भाई से छह माह पूर्व से विवाद चल रहा है. उस मामले में उनके द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इसके अलावे वे लोग एक सप्ताह पूर्व टाउन थाना में जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि शशिकांत महतो की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, उसके लीवर में सूजन हो गया था. रविवार की दोपहर करीब बारह बजे वह चिकित्सक का पुर्जा लेकर दवा लाने घर से निकला था. तभी बीच रास्ते में उसके दोस्तों उसे अपने साथ ले गये. इसी बीच रविवार की रात इब्राहिम नगर स्थित सुनसान इलाके से उसकी गोली मार हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है. वहीं, दूसरी ओर मृतक के पिता छबीला महतो ने अपने सौतेले भाई रामभवन महतो पर चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर अपने बेटे की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

हत्या के मामले में पांच नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी : हत्या के मामले में मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. दर्ज प्राथमिकी में इब्राहिम नगर निवासी राम भवन महतो, उसके गुर्गे छतीश महतो, लाल बुदन, हिमांशु एवं रोहित कुमार को नामजद तथा अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने कहा है कि छतीश महतो 21 सितंबर को 10 बजे दिन में फोन किया था. लेकिन मेरे पति उससे दूरी बनाए रहते थे. क्योंकि वह उन्हें दारू बेचने जैसे गलत कार्यों में शामिल करना चाहता था.

चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी, घर में मचा कोहराम : बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसकी शादी 30 मई वर्ष 2020 में हुई थी. हालांकि उसे कोई संतान नहीं है. मृतक के परिवार में मां पार्वती देवी, पत्नी खुशबू देवी व दो भाई राणा प्रताप, समा प्रताप एवं एक बहन राजकुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां पार्वती देवी,पत्नी खुशबू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version