13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से मंगलुरू सेंट्रल और वापी से दानापुर के मध्य स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

दोनों स्पेशल ट्रेनों का ठहराव आरा जंक्शन पर भी होगा

आरा

. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. जो दानापुर से खुलेंगी, जिनका ठहराव आरा जंक्शन पर भी होगी, जहां से बेंगलुरु जाने वाले एवं सूरत जानेवाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों में काफी खुशी है. रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 03243/03244 पटना-मंगलुरू सेंट्रल-पटना स्पेशल ( दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) – गाड़ी संख्या 03243 पटना-मंगलुरू सेंट्रल स्पेशल पटना से दिनांक 15, 22 एवं 29 जून, 2024 (शनिवार) को 22.30 बजे खुलकर मंगलवार को 07.00 बजे मंगलुरू सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03244 मंगलुरू सेंट्रल-पटना स्पेशल मंगलुरू सेंट्रल से 18 एवं 25 जून तथा 02 जूलाई, 2024 (मंगलवार) को 20.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. वहीं, गाड़ी संख्या 09063/09064 वापी-दानापुर-भेस्तान स्पेशल ( डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-उज्जैन-सूरत के रास्ते) – गाड़ी संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल वापी से 14 जून से 13 जुलाई 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं मंगलवार को 22.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल दानापुर से 16 जून से 15 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार एवं सोमवार को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.05 बजे सूरत रूकते हुए 23.30 बजे भेस्तान पहुंचेगी, इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे जिनमें 14 कोच आरक्षित तथा 04 कोच अनारक्षित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें