अब पीरो में ऑनलाइन हो रही जमीन की रजिस्ट्री
पीरो ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा वाला सूबे का 16वां निबंधन कार्यालय बना
पीरो.
जमीनों की रजिस्ट्री को आम लोगों के लिए सुविधाजनक और सरल बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने जमीन रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा शुरू की है. पीरो स्थित निबंधन कार्यालय सूबे का 16वां कार्यालय बना है, जहां जमीन रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. निबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार जमीन रजिस्ट्री के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ विभाग के वेबसाइट पर लॉग इन कर अपनी मांगे गये दस्तावेजों को अपलोड करना है. दस्तावजों को अपलोड करने के बाद लेख्यकारी और लेख्यधारी की सुविधा के अनुसार समय और तिथि निर्धारित कर अप्वाइंटमेंट लेने की सुविधा दी जा रही है. अप्वाइंटमेंट के लिए निर्धारित समय पर जमीन रजिस्ट्री के लिए व्यक्ति का सत्यापन और रजिस्ट्रार के समक्ष जमीन रजिस्ट्री से संबंधित स्वीकारोक्ति और भौतिक सत्यापन किया जायेगा. निबंधन अधिकारी के अनुसार जमीन रजिस्ट्री के ऑन लाइन फाइलिंग की सुविधा शुरू होने के बाद लोगों के लिए जमीन की रजिस्ट्री करना सरल होगा. साथ ही जमीन रजिस्ट्री में जालसाजी जैसे मामले भी नगण्य हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है