25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंखे की कुंडी से लटका मिला इंजीनियर का शव, कोहराम

परिजन जता रहे फांसी लगाकर हत्या करने की आशंका

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में शनिवार की दोपहर पंखे के कुंडी से लटका एक इंजीनियर का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी विंकटेश चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार चौधरी है.वह पेशे से सिविल इंजीनियर था एवं गुजरात के अहमदाबाद में प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. इधर मृतक के परिजन ने बताया कि वह 9 अक्टूबर को अहमदाबाद से वापस गांव लौटा था.शनिवार की दोपहर कुछ लोग घर से बाहर बाजार गए थे और कुछ लोग अपने काम में व्यस्त है.इसी बीच वह अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर बीत जाने के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन उसे बुलाने गये और उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया.लेकिन उसके बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे के कुंडी से लटका हुआ था.इसके बाद परिजनों द्वारा दरवाजा तोड़ उसके शव को नीचे उतर गया.तब परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई.सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजन ने उसके गले में फांसी लगा पंखे से कुंडी से लटका कर उसके हत्या करने की आशंका जताई है. लेकिन उनके द्वारा किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया गया है. हालांकि मृतक की मौत खुदकुशी है यह किसी ने मारा है. यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत फांसी लगाने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व बहन में दूसरे स्थान पर था.उसके परिवार में मां रूबी देवी व एक भाई सुगत चौधरी एवं एक बहन पूजा देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.इस घटना के बाद मृतक की मां रूबी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें