आरा.
राष्ट्रीय जनता दल के जिला पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों की एक बैठक जिला प्रधान कार्यालय मौलाबाग में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरबल यादव एवं संचालन प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान ने किया. इसमें सभी पदाधिकारियों को पार्टी द्वारा अंग वस्त्र और लालू यादव एवं तेजस्वी यादव की छपी हुई दीवाल घड़ी भेंट की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा कि पार्टी संगठन के माध्यम से आम लोगों के साथ जुड़ाव करके हर स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है और लालू यादव के विचार को आगे बढ़ाने और सदस्यता अभियान के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर के एक-एक नेता कार्यकर्ता लोगों के बीच सदस्यता अभियान चला रहे हैं. राजद सभी को जोड़ने और समाज के सभी वर्गों और सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने के लिए संकल्पित है. पूर्व विधायक मो नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने कहा कि हमारी पार्टी हर स्तर पर समाज के सभी वर्गों के लिए जो कार्य कर रही है, उसे सरजमीन पर संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने तथा सभी वर्गों को साथ लेकर गरीब, शोषित, वंचित और समाज के सभी को सदस्य बनाने और पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने का अभियान चलाया जा रहा है. प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब-गुरबों की पार्टी है और सामाजिक न्याय पर यकीन करने वाली हर वर्गों और लोगों को सम्मान और अधिकार देने का कार्य किया है. सभी लोग पार्टी से जुड़ कर तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है. बैठक में उपाध्यक्ष एकराम आलम, मनमोहन कुमार उर्फ मंटू शर्मा, हाकिम प्रसाद, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, रामबाबू सिंह, मदन राय, प्रो सियाराम यादव, शिव परसन यादव, भोला खान, गंगहर पंचायत अध्यक्ष धनजीत यादव, शिव कुमार शर्मा, बैजनाथ सिंह, भूलन सिंह, दिवाकर यादव, पटेल कुमार, रवि रंजन तिवारी, संतोष पासवान, धर्मेंद्र कुमार भगत, भीम शंकर यादव, सत्यपाल सिंह, विजय सिंह, धर्मवीर यादव, विजय शंकर समेत कई लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है