17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं जनता का प्रतिनिधि था, हूं और रहूंगा : आरके सिंह

पूर्व केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह के आरा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

आरा. मैं जनता का प्रतिनिधि था. अभी भी हूं और आगे भी रहूंगा. आरा से मेरा लगाव समाप्त नहीं होगा. आरा पहुंचने पर परिसदन में कार्यकर्ताओं और लोगों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि चार लाख से अधिक वोट मुझे मिले हैं. यह जनता का स्नेह है एवं कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है. इसके लिए मैं जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभारी हूं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता और समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरे द्वारा स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण होंगे. मैं हमेशा आपलोगों के दिल में रहूंगा. आपलोग हमारे दिल में रहेंगे. आप लोगों ने मुझे 2014, 2019 में दो बार मौका दिया और 2024 में भी साढ़े चार लाख जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. बिहार जातिवाद के कारण ही पिछड़ा है. जाति के नाम पर ऐसे प्रतिनिधि को चुनेंगे, जो चरित्रहीन और भ्रष्टाचारी होगा, तो विकास कैसे होगा. इस बार इतनी भीषण गर्मी में भी भोजपुर जिला की जनता ने भाजपा सहित एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी और मेरे लिए पार्टी का झंडा बुलंद किया. हमारे बीच फूट डालनेवालों से रहें सावधान : उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि मुख्य रूप से राजद एवं माले ने कई तरह का दुष्प्रचार कर हमारे बीच फूट डालने का प्रयास किया. आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा. इसलिए हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है. जाति के आधार पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करनी है. लोकसभा का चुनाव स्थानीय स्तर का नहीं था. यह प्रधानमंत्री चुनने के लिए था और हमारा प्रधानमंत्री अति पिछड़ा समाज से आता है, लेकिन राजद एवं माले वालों ने कई तरह का दुष्प्रचार किया. लोगों को झूठ के आधार पर गुमराह किया. अब 2025 में विधानसभा का चुनाव होनेवाला है. इसमें हम सभी को सावधान रहना चाहिए. हमारे कार्यकर्ता काफी कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ हैं. हमें जनता के बीच जाकर इनके दुष्प्रचार एवं गुमराह करने का जवाब देना होगा. अन्यथा प्रदेश में फिर से गुंडाराज का आगमन हो जायेगा और सभी को परेशानी होगी. आरके सिंह जिंदाबाद के नारों के साथ फूल मालाओं से किया गया स्वागत : आरा परिसदन में काफी देर से इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने आरके सिंह के पहुंचते ही आरके सिंह जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाएं एवं फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया. वहीं उन्हें अंग वस्त्र देकर भी सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ता और समर्थकों ने आरा का विकास पुरुष जिंदाबाद आदि अनेक नारे लगाये गये. वहीं पूर्व सांसद घुम-घुम कर सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिलते रहे. इस अवसर पर एनडीए के सभी घटक दलों के नेता काफी संख्या में पहुंचे हुए थे. फूट-फूट कर रोने लगे जिलाध्यक्ष : इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भावुकता में फूट-फूट कर रोने लगे. इनके साथ अन्य कई कार्यकर्ता भी भावुक हो गये . उनके आंखों से आंसू निकलने लगे. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, विधान पार्षद जीवन कुमार सहित एनडीए घटक दलों के नेता,कार्यकर्ता और समर्थक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें