Road Accident: आरा में बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर टहलने निकले एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती गांव निवासी स्व.बृज बिहारी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र मधेश्वरा सिंह है. वह पेशे से किसान थे.
अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की सुबह भी करीब पांच बजे घर से मोपती बाजार की ओर टहलने निकले थे. उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं उनके परिजनों को दी गई.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पाकर परिजन पहुंचे, तबतक स्थानीय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. हालांकि परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह-संस्कार के लिए घर ले गए. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी व तीन पुत्र अजीत कुमार, सुजीत कुमार, अमित कुमार एवं पुत्री कुमकुम कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.