Road Accident: आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चक्रदाह गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो दोस्त की घटनास्थल पर भी मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. इस हादसे से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने किया रोड जाम
जानकारी के अनुसार मृतकों में गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर (कृतपुरा) गांव वार्ड नंबर 6 निवासी सुरेश शर्मा के 42 वर्षीय पुत्र सुनील शर्मा एवं उसी गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी श्रीनाथ चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी शामिल है. इसमें सुनील शर्मा कारपेंटर का काम करते थे, जबकि संतोष चौधरी पेशे से किसान थे. दोनों मृतक एक दूसरे के दोस्त थे. उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा, जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-अरवल मुख मार्ग पर दोनों के शवों को सड़क के बीचों-बीच रखकर जाम कर दिया. गुस्साएं ग्रामीणों द्वारा करीब एक घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी रही. घटना की सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. उसके बाद परिचालन शुरू हो सका.
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर मृतक संतोष चौधरी के चाचा कमलेश चौधरी ने बताया कि संतोष चौधरी की बहन पुतुल कुमारी के देवर की तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई थी. जिसको लेकर वह अपने दोस्त सुनील शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव अपनी बहन पुतुल कुमारी के ससुराल पुछार में जा रहे थे. उसी दौरान चक्रदाह गांव मोड़ के समीप किसी अज्ञात ट्रक में उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद उदवंतनगर पुलिस द्वारा फोन कर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद दोनों मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: Railway News: रक्सौल-जयनगर वाया सीतामढ़ी रूट पर चलेगी नई ट्रेन, जानें यात्री कब से कर सकेंगे यात्रा