17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Robbery in Arrah: बिहार के भोजपुर में बालू चालान ऑफिस में लूटपाट, दो कर्मियों को मारी गोली

Robbery in Arrah: घायलों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू कुमार और संदेश थाना के खंडोल-सरैंया गांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश साव शामिल हैं. सोनू को सिर और मुकेश को कंधे के पास गोली लगी है.

Robbery in Arrah: आरा. बिहार के भोजपुर जिले में संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल-काजीचक घाट (18बी) स्थित बालू भंडारण केंद्र के चालान ऑफिस पर सोमवार देर रात हथियारबंद बंद नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर चालन केंद्र पर कार्यरत दो कर्मियों को गोली मार दी. हमलावर करीब चार की संख्या में थे, जो मुंह पर गमछा बांधे थे. घायलों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू कुमार और संदेश थाना के खंडोल-सरैंया गांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश साव शामिल हैं. सोनू को सिर और मुकेश को कंधे के पास गोली लगी है. इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रात करीब डेढ बजे पहुंचे लुटेरे

बिहार में 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक सोन नदी में बालू खनन पर रोक है. ऐसी स्थिति में बालू भंडारण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है. रोज की तरह चालान केन्द्र पर कार्यरत स्टाफ ख़ाना खाकर सोए हुए थे, तभी हथियार बंद अपराधी वहां आ धमके और ऑफिस के घूसकर कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया तथा मारपीट कर लूटपाट शुरू कर दिया. बक्सा और बैग और लैपटाप आदि लूट लिए और विरोध करने पर दो कर्मचारियों सोनू और मुकेश को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए पैदल भाग निकले. इसके बाद सूचना पर पुलिस हरकत में आई.

पुलिस को मिला खोखा और गोली लोड मैग्जीन

जानकारी के अनुसार घटना रात डेढ़ बजे के आसपास की है. घटनास्थल से पुलिस को खोखा और गोली लोड मैग्जीन भी मिला है. पुलिस को चालान ऑफिस पर लगे सीसीटीवी कैमरे से लूटपाट करते फुटेज भी मिला है, जिसकी मदद से अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. सभी अपराधी बड़ा हथियार रायफल और बंदूक लिए थे. कितनी राशि लूटी गई है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. बालू स्टाक संचालक बिक्री का मिलान कर राशि का आकलन कर रहे हैं. पुलिस छापेमारी कर दो-तीन संदिग्धों को उठाया है, जिनसे पूछताछ चल रही है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

सीसीटीवी फुटेज में बैग-बक्सा लूटते दिखे अपराधी

चालान केन्द्र से पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, उसमें हथियार बंद अपराधी रायफल और बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. कर्मी पर रायफल तानते भी दिख रहे हैं. इसके अलावा बक्सा, बैंग और लैपटॉप आदि लूटकर ले जाते दिख रहे हैं. फुटेज में दो अपराधी बड़ा हथियार लिए और एक प्लास्टिक का स्टीक लिए नजर आ रहे है. मारपीट और धमकाते भी दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें