गंगी नदी की जलकुंभी से सड़ा हुआ शव बरामद

स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर करजा गांव के शिव मंदिर के समीप गांगी नदी में जलकुंभी के बीच एक सड़ा हुआ शव शनिवार के सुबह पुलिस ने बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:53 PM

बड़हरा.

स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर करजा गांव के शिव मंदिर के समीप गांगी नदी में जलकुंभी के बीच एक सड़ा हुआ शव शनिवार के सुबह पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर निवासी स्वर्गीय उमेश सिंह का 27 वर्षीय पुत्र राजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है. ग्रामीणों व पुलिस के अनुसार गांगी नदी में शुक्रवार शाम को पुल से एक शव को उपलाते हुए ग्रामीणों ने देखा. जिसकी सूचना बड़हरा थाना को दी, उसके बाद बिरमपुर गांव में परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही परिजन करजा गांव के समीप पहुचे. जहां शव की पहचान हुई, बताया जा रहा कि मृतक राजीव सिंह बिरमपुर गांव से 13 जून से घर से गायब था. जिसको परिजनों ने काफी खोज बिन करने के बाद 18 जून 2024 को गीधा थाना में आवेदन दिया गया था. जिसका शव शनिवार को मोहनपुर करजा गांव शिव मंदिर के समीप पुल के नीचे गांगी नदी में उपलाता हुआ बरामद हुआ. परिजन हत्या कर शव छुपाने का आशंका जता रहे है. शव को स्थानीय गोताखोर ने नदी से बाहर निकाला. जिसका शव पूरी तरह सड़ गया था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया. शव बरामदगी के वक्त बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआइ गोविंदा कुमार, गीधा थानाध्यक्ष शिला प्रिया मौजूद थी. शव मिलने खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया. इधर, मृतक के बड़ा भाई रोहित सिंह ने बताया कि 10 दिन में राजीव सिंह का शव बड़हरा थाना क्षेत्र के करजा गांव के समीप गांगी नदी से मिला है. उसका किसी से दुश्मनी नहीं थी. 2010 में माता पिता का देहांत हो गया था. दो भाई और तीन बहन हैं. जिसमें मृतक की शादी नहीं हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version