अनाधिकृत रूप से एसी कोच में यात्रा करते 10 धराये, जुर्माना

रेल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद दिन भर आरा जंक्शन पर मची रही अफरातफरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:04 PM

आरा.

ट्रेनों के वातानुकूलित बोगी में टिकट कराकर यात्रा सुरक्षित समझकर यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में यात्रा करनेवाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. लोकल यात्री स्लीपर क्लास एवं जेनरल बोगी को छोड़कर ट्रेनों के एसी कोच में अनाधिकृत रूप से सवार होकर यात्रा कर रहे हैं, जिससे कंफर्म टिकट लेकर यात्रा करनेवाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, जिसकी शिकायत यात्रियों ने रेलवे बोर्ड से लेकर रेलवे मंत्री के वेवसाइट पर कर रहे हैं. उन्हीं शिकायतों के बाद आरा जंक्शन पर आने एवं जानेवाली ट्रेनों के वातानुकूलित बोगियों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उक्त चेकिंग अभियान में आरा जंक्शन पर 10 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया. आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से प्राप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को सीआइटी आरा के नेतृत्व में कार्यरत टीटी को आरपीएफ पोस्ट आरा के अधिकारी एवं जवानों द्वारा सहयोग कर एसी कोचों तथा अन्य कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करनेवाले यात्रियों को पकड़ा गया तथा इएफटी के माध्यम से जुर्माना वसूल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version