सड़क पर पसरे बालू दे रहे हादसे को निमंत्रण

पटना-बक्सर फोरलेन पर चल रहे धर्मकांटा वाहनों के रफ्तार में बाधक बन रहे हैं. एनएच से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए ये धर्मकांटा परेशानी का सबब बन रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:11 PM

कोईलवर.

पटना-बक्सर फोरलेन पर चल रहे धर्मकांटा वाहनों के रफ्तार में बाधक बन रहे हैं. एनएच से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए ये धर्मकांटा परेशानी का सबब बन रहे हैं. इन धर्मकांटा की वजह से रोज रोज जाम लग रहा है और यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. नतीजतन आम लोगों और वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोईलवर प्रखंड के कोईलवर और गीधा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच पर तकरीबन आधा दर्जन धर्मकांटा हैं जिससे परेशानी हो रही है.

बालू लदी ट्रकों से उतरे बालू बढ़ा रहे परेशानी :

कोईलवर प्रखंड के गीधा थाना क्ष्रेत्र के कायमनगर में दो और गीधा में दो धर्मकांटा चालू हालत में हैं जिन पर बालू लदे वाहनों का वजन किया जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी बालू लदे ट्रको के वजन करने वाले धर्मकांटा पर ही होता है. बालू लदे वाहनों के धर्मकांटा पर वजन करने के बाद जो बालू ज्यादा हो जाता है उसे वहीं धर्मकांटा के आसपास सड़क किनारे फेंक दिया जाता है. एनएच और एसएच सड़क किनारे फेंके गए बालू की वजह से अन्य वाहनों को परेशानी हो रहा है.पूरे सड़क पर पसरे बालू की वजह से आये दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

धर्मकांटा की वजह से सड़क पर लग रहा जाम :

एनएच के किनारे जहां जहां धर्मकांटा है वहां उस सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें सड़क जाम कर रही है. पटना बक्सर फोरलेन के गीधा थानांतर्गत चल रहे धर्मकांटा पर वजन कराने वाली ट्रको की वजह से इस सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रह रही है. गीधा और कायमनगर में स्थित धर्मकांटा से एनएच पर जाम लग रहा है. इसके साथ ही सड़कों तक मिट्टी और बालू फैल कर दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं.क्या कहती हैं थानाध्यक्षहमारे थाना क्षेत्र में चार धर्मकांटा हैं. एनएच पर जाम लगाते पकड़े जाने पर लगातार वाहनों पर फाइन किया जा रहा है. धर्मकांटा वालों को चेतावनी दी गयी है. सुधार नहीं होने की स्थिति में उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जो मिट्टी बालू सड़क पर आने की समस्या है. उसे धर्मकांटा वालों को बोलकर हटवाया जायेगा.

उमुस सलमा, थानाध्यक्ष, गीधा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version