नगर निगम बोर्ड की बैठक में छह एजेंडों पर चर्चा

सफाई व्यवस्था के लिए खरीदे जायेंगे इ रिक्शा एवं सफाई उपकरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:20 PM

आरा.

नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक में छह एजेंडों पर चर्चा की गयी. इस दौरान नगरवासियों के हित में कई निर्णय लिए गये. इस अवसर पर कुछ सदस्यों ने अपने वार्ड की समस्याओं को उठाया. बैठक में मेयर इंदु देवी, उपमेयर पूनम देवी ,नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत सहित काफी संख्या में वार्ड पार्षद उपस्थित थे. सफाई व्यवस्था को लेकर इ रिक्शा व सफाई उपकरण की होगी खरीदारी : बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि सफाई व्यवस्था सही होनी चाहिए. इसके लिए इ-रिक्शा एवं सफाई उपकरण की आवश्यकता है. जरूरत के अनुसार 30 से 35 इ- रिक्शा एवं सफाई उपकरण खरीदने का निर्णय लिया गया. वहीं, अन्य सफाई उपकरण की खरीदारी की जायेगी. ताकि नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे.

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत लगाये जायेंगे पौधे :निगम बोर्ड की साधारण बैठक में निर्णय लिया गया कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया जायेगा. वार्ड पार्षदों से आग्रह किया गया कि अपने वार्ड में खाली पड़ी बिहार सरकार की जमीन एवं तालाबों के बारे में चिह्नित कर जानकारी दें, ताकि उन जगहों पर पौधारोपण किया जा सके, जिससे पर्यावरण प्रदूषण को संतुलित किया जा सके.

नगर की खराब पड़ी लाइट का किया जायेगा ठीक : नगर में खराब पड़ी लाइट काे ठीक किया जायेगा, ताकि लोगों को सुविधा हो सके. इइएसएल कंपनी की लालफीताशाही से लाइट व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है. इस कंपनी द्वारा तीसरे ठेकेदार को इसकी जिम्मेवारी दे दी गयी है. ठेकेदार का कहना है कि कंपनी द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जाता है. इस कारण रिपेयरिंग नहीं हो पाती है. इससे हालात ऐसे हो गये हैं कि कई जगह तो स्ट्रीट लाइट खराब है. वहीं कई जगह स्ट्रीट लाइट दिन में जलते हैं. रात में अंधेरा रहता है. कई जगह दोपहर से आधी रात तक जलते हैं.फिर अंधेरा हो जाता है. स्ट्रीट लाइट के जलने एवं बंद होने का कोई समय निश्चित नहीं रहता है.

जल संकट की समस्या के लिए किया जायेगा उपाय : बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में जल संकट की समस्या के लिए उपाय किया जाएगा. गर्मी के कारण पानी काफी नीचे चला जाता है. इस स्थिति में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी.ताकि अंडरग्राउंड पानी का सात मेंटेन किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version