सहार में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

प्रतियोगिता 25-27 अप्रैल तक चलेगी

By DEVENDRA DUBEY | April 25, 2025 6:35 PM

सहार.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है, जिसमें मशाल प्रतियोगिता 25-27 अप्रैल तक चलेगी. प्रतियोगिता में कबड्डी, साइक्लिंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि खेल विद्यालय स्तर पर कराना सुनिश्चित है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गौरव ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सहार, टू उच्च विद्यालय सहार के स्टेडियम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ट्राॅफी देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान मुरारी शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति आगे बढ़ते रहने की बात कही. साथ ही कहा कि किसी छात्र-छात्रा को किसी तरह की खेल संबंधित सामग्री की आवश्यकता हो, तो बताये, उन्हें हर संभव मदद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है