13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनबाजार में एसडीओ ने की कलस्टर योजनाओं की समीक्षा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारी में जुटा है. शनिवार को पीरो एसडीओ अनिल कुमार ने हसनबाजार के कातर में कलस्टर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

पीरो.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारी में जुटा है. शनिवार को पीरो एसडीओ अनिल कुमार ने हसनबाजार के कातर में कलस्टर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. यहां पहुंचे एसडीओ ने पीरो बीडीओ, एसडीपीओ, बीपीआरओ समेत प्रखंड के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यहां समीक्षा बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कातर में निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया. इस दौरान एसडीओ ने योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे. इसके बाद एसडीओ ने यहां बन रहे खेल मैदान, लाइब्रेरी सह कैरियर सेंटर, पंचायत सरकार भवन, मुक्ति धाम, आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब सह बतख शेड आदि का निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि यहां निर्माणाधीन खेल मैदान में बैडमिंटन कोर्ट और टेनिस कोर्ट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. आंगनबाड़ी केंद्र और तालाब सह शेड का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. एसडीओ ने जीविका भवन के निरीक्षण के क्रम में यहां जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे रथ निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. इसके अलावा एसडीओ ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया.

वेस्ट टू आर्क (कचरा से कंचन) पार्क का हो रहा निर्माण :

शनिवार को एसडीओ ने कातर(हसन बाजार) में बन रहे वेस्ट टू आर्क पार्क का भी निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि कातर में निर्माणाधीन वेस्ट टू आर्क पार्क कचरा प्रबंधन का एक अद्भुत नमूना होगा. इस पार्क का निर्माण भी काफी तेजी से किया जा रहा है.

पुराने पशु चिकित्सालय भवन में बन रहा है लाइब्रेरी सह कैरियर सेंटर : पीरो.

पीरो एसडीओ ने कातर स्थित पशु चिकित्सालय के पुराने भवन में बन रहे लाइब्रेरी सह कैरियर सेंटर का भी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने यहां मौजूद अधिकारियों से इस बाबत आवश्यक जानकारी ली और कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि कातर में पशु चिकित्सालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. भवन के जीर्णोद्धार के बाद इसमें लाइब्रेरी सह कैरियर सेंटर स्थापित किया जायेगा. लाइब्रेरी सह कैरियर सेंटर से छात्रों और युवाओं को काफी लाभ मिलेगा. एसडीओ के अनुसार कलस्टर में स्ट्रीट लाइट योजना के तहत लाइट लगाया जाएगा और यहां कलस्टर के सभी योजनाओं का डिजिटल ले आउट भी लगाया जायेेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें