बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के चकवथ गांव में गत सोमवार को हुई 45 वर्षीय अधेड़ अमानत अंसारी की चाकू से गोदकर की गयी हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अभियुक्तों में बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी स्व. दिनेश यादव का पुत्र गुड्डू यादव और बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चारघाट गांव निवासी जितेंद्र तिवारी का पुत्र रवींद्र उर्फ छोटू तिवारी शामिल है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद जगदीपुर एसडीपीओ नवीनचंद्र सिंह ने बिहिया थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना के कारण का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया प्रतीत हो रहा है, जिसकी अभी जांच चल रही है. एसडीपीओ ने बताया कि गुड्डू यादव के ऊपर पूर्व से ही हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट से संबंधित बिहिया थाना में तीन मामले दर्ज हैं. जबकि वहीं दूसरे अभियुक्त छोटू तिवारी पर बहोरनपुर थाना में चोरी से संबंधित मामला दर्ज है. बताया कि मामले में संलिप्त अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए अभी छापेमारी चल रही है. वहीं, पकड़े गये दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम हो कि गत चार नवंबर की रात्रि में चकवथ गांव निवासी मदार मियां के पुत्र अमानत अंसारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी तथा उसका शव गांव के समीप ही खेत में फेंक दिया गया था, जो कि मंगलवार की सुबह में बरामद हुआ. घटना को लेकर मृतक के पुत्र अजीज अंसारी के बयान पर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर तीन दिनों में ही मामले का खुलासा कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है