आरा.
शाहाबाद रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा आरा सदर अनुमंडल के थानों की केस डिस्पोजल की स्थिति से काफी नाखुश दिखे. एससी-एसटी सहित काफी संख्या में अन्य गंभीर कांडों को पेंडिंग देख डीआइजी द्वारा अफसरों को शीर्ष निष्पादन दिया गया है. उसे लेकर 31 दिसंबर तक डेट लाइन भी तय की गयी है. सभी एसडीपीओ को थानों में कैंप लगाकर लंबित कांडों का निष्पादन कराने का टास्क दिया गया है. हालांकि डीआइजी द्वारा कुर्की जब्ती के निष्पादन पर संतोष जताया गया. साथ ही उसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीआइजी शुक्रवार को अपराध और कांडों की समीक्षा करने आरा पहुंचे थे. उस दौरान डीआइजी ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के कार्यालय का निरीक्षण किया गया.उसके बाद पुलिस ऑफिस में एसपी, सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उसमें सभी थानों के लंबित कांडों, कुर्की-जब्ती, वारंट, गिरफ्तारी की समीक्षा की गयी. पुलिस व्यवस्था, जनसेवा से संबंधित गतिविधियों और सुरक्षा प्रबंधों की भी समीक्षा की.डीआइजी बोले, सदर अनुमंडल के थानों में निष्पादन की स्थिति खराब :
उन्होंने मौके पर कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने पर जोर दिया. डीआइजी ने बताया कि जिले में केस डिस्पोजल की स्थिति ठीक नहीं है. खासकर सदर अनुमंडल के नगर, नवादा, मुफस्सिल और उदवंतनगर सहित अन्य बड़े थानों की लंबित कांडों के निष्पादन की स्थिति काफी खराब है. उन थानों में लंबित केस की संख्या काफी अधिक है. एससी-एसटी संबंधी केस 2023 से ही लंबित हैं. कांडों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि 31 दिसंबर तक लंबित कांडों को निष्पादन कर लेना है. उसके लिए सभी एसडीपीओ को थानों में कैंप कर निस्तारण कराने का टास्क दिया गया है. डीआईजी ने यह भी कहा कि कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद ही निष्पादन माना जायेगा. कहा कि कुर्की जब्ती के निष्पादन की स्थिति अच्छी है. हालांकि उसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है. डीआईजी ने बताया कि सभी एसडीपीओ को थानों के निरीक्षण और समय पर रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक में एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार, पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह सहित इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है