15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस लगी थी गिरफ्तारी के लिए

कोईलवर-आरा.

चांदी थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के समीप एक साइकिल स्टैंड संचालक की हत्या में आरोपित दो अपराधियों को चांदी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे लेकर पुलिस कप्तान ने बताया कि तीन अक्टूबर गुरुवार की सुबह विजय कुमार पांडेय पिता स्व महावीर पांडेय ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए चांदी थाना में छह लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज करायी थी. मामले में छह क्रमशः प्रमोद पांडेय पिता बिंदेश्वरी पांडेय, निशा यादव उर्फ प्लेन यादव, रमेश यादव, अशोक यादव और भूषण उर्फ गुड्डू चारों पिता स्व गौरी यादव एवं धर्मेंद्र यादव पिता मुंशी राय को नामजद बनाया गया था. आवेदक ने इनपर अपने पिता की हत्या तकिया से मुंह दबाकर किये जाने का आरोप लगाया था. इधर नामजद एफआइआर के बाद पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार चांदी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को धर दबोचने के लिए एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया. पकड़े गये दोनों आरोपित चांदी थाना क्षेत्र के भदवर निवासी अशोक यादव और निशा यादव उर्फ प्लेन पिता स्व गौरी यादव हैं. इसमें प्लेन यादव का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. इस संबंध में चांदी थाना में कांड संख्या 166/24 दर्ज कराया गया है. बता दें कि बुधवार की रात कुल्हड़िया स्टेशन के समीप साइकिल स्टैंड चलानेवाले एक बुजुर्ग महावीर पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों ने देखा, तो इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन भागे दौड़े कुल्हड़िया स्टेशन के समीप स्थित साइकिल स्टैंड पहुंचे. इधर घटना को लेकर पूर्व के विवाद में साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए छह लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी थी. दिये गये आवेदन के आलोक में ही शुक्रवार को पकड़े गये दोनों आरोपितों को पुलिस कप्तान के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें