पीरो.
हसनबाजार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व व्यवसायी के कर्मी से हुई नकदी और बाइक की लूट के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है. हसनबाजार थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस ने चरपोखरी निवासी राहुल कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की गयी है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया. लूट के इस मामले में पुलिस ने दो दिन पूर्व चरपोखरी से ही बृज कुमार उर्फ बिक्कू कुमार नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. बृज कुमार से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसी दिन व्यवसायी से लूटी गयी बाइक को इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला गांव स्थित एक घर से बरामद कर लिया था. हसनबाजार थानाध्यक्ष के अनुसार बृज कुमार ने पूछताछ के दौरान लूट के इस मामले में कई अहम सुराग दिये थे, जिसके आधार पर अनुसंधान के बाद पुलिस ने मंगलवार को चरपोखरी निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है. बता दें कि पिछले दिनों जेठवार पचमा पथ पर अपराधियों द्वारा हसनबाजार के एक किराना व्यवसायी के कर्मी से नकद रुपये और बाइक लूट ली थी, जब उक्त कर्मी तगादा में मिले रुपये लेकर हसनबाजार लौट रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है