इंस्पेक्टर ऑफिस के सामने स्थित साइकिल दुकान से हजारों की चोरी
बुधवार की रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
अगिआंव.
गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव इंस्पेक्टर ऑफिस के सामने बुधवार की रात चोरों ने एक साइकिल दुकान का दरवाजा तोड़ कर हजारों के सामान चोरी कर लिया. पीड़ित दुकानदार आनंद शर्मा ने बताया कि शाम में दुकान को अच्छी तरह बंद कर के अपने घर चले गये थे. सुबह जब देखा तो दरवाजा तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान उड़ा लिया. उक्त घटना कई बार की है, जहां चोरों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. बेफिक्र होकर घटना काे अंजाम दे रहे हैं. हालांकि दुकानदार द्वारा चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन भी दिया गया है. कई बार आवेदन देने के बाद भी चोर गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं.चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम :
सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवचक में गत रात्रि एक दुकान में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार शिवचक गांव निवासी श्रीराम साव के पुत्र पंकज साव के घर में ही किराना दुकान में चोरों ने घर के पिछले दरवाजे से प्रवेश कर दुकान में चोरी की है. इस दौरान दुकान में रखी नकद राशि, सिगरेट का बंडल, वहीं घर में रखी सोने की अंगूठी, गले का चेन चोरी होने की बात कही जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अभी कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है