सामान्य प्रेक्षक ने तरारी प्रखंड के कई मतदान केद्रों का किया निरीक्षण

तरारी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग किनार से भेजी गयी सामान्य प्रेक्षक मन्नुआमचिंग ने शनिवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरारी प्रखंड के दर्जमभर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:09 PM

पीरो.

तरारी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग किनार से भेजी गयी सामान्य प्रेक्षक मन्नुआमचिंग ने शनिवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरारी प्रखंड के दर्जमभर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. शनिवार को सामान्य प्रेक्षक ने तरारी प्रखंड के सिकरहटा पंचायत समेत कई अन्य पंचायतों के दर्जनभर मतदान केंद्रों पर पहुंची और वहां भवन, पेयजल, शौचालय, पहुंच पथ समेत मतदाताओं के लिए आवश्यक अन्य बुनियादी सुविधाओं के बावत जानकारी ली. इस मौके पर पीरो एसडीओ अनिल कुमार समेत कई अन्य प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद थे. दूसरी ओर सामान्य प्रेक्षक ने पीरो के बीएसएस कालेज परिसर में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर का भी मुआयना किया. बता दें कि सामान्य प्रेक्षक मन्नुआमचिंग ने शुक्रवार को तरारी विधानसभा अंतर्गत आने वाले पीरो प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का मुआयना किया था.प्रत्याशियों के खर्च का लिया जायजा : शनिवार को चुनाव आयोग के स्पेंडेचर अब्जॉर्बर जडेजा धर्मवीर सिंह रंजीत सिंह पीरो पहुंचे. स्पेंडेचर अब्जॉर्बर ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ बैठक कर तरारी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च की समीक्षा किया. इस दौरान स्पेंडेचर अब्जॉर्बर ने प्रत्याशियों के नामांकन, चुनावी सभा, प्रचार से संबंधित आवश्यक जानकारी ली. स्पेंडेचर अब्जॉर्बर जडेजा धर्मवीर सिंह रंजीत सिंह भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी है.28 को होगी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी : तरारी विधानसभा उपचुनाव को ले प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 25 अक्तूबर तक उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि निर्धारित थी. इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. स्क्रूटनी के बाद 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 30 अक्टूबर के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. बता दें कि तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version