प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त की तलाश
शूटर के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, एक गोली और एक बाइक बरामद
आरा/सहार
. सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव निवासी प्रोपर्टी डीलर सह किसान कमलेश राय हत्याकांड के एक मुख्य शूटर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सहार के फतेहपुर मठिया गांव निवासी उमेद राय का पुत्र भोला राय उर्फ बंटी है. उसे मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया है. वह हत्या कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है. उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक गोली और एक बाइक बरामद की गयी है. हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त प्रियांशु राय के कहने पर उसने कमलेश राय को गोली मारी थी. पूछताछ में उसने अपना गुनाह भी कबूल लिया है. प्रियांशु राय हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है. पुलिस की ओर से उसके खिलाफ 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. एसपी मिस्टर राज द्वारा बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि पिछले साल नौ सितंबर की सुबह सहार थाने के पेरहाप गांव में कमलेश राय की गोली मार हत्या कर दी गयी. उस मामले में 15 नामजद सहित अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस मामले में लाइनर सहित पांच अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है. उन सभी से पूछताछ में भोला राय का नाम गोली मारने में आया था. उसके बाद से पुलिस इसकी गिरफ्तारी में जुटी थी. मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक गोली और एक बाइक जब्त की गयी है. बाइक की भी चोरी के होने की आशंका है, जिसकी पड़ताल की जा रही है. एसपी ने बताया कि उससे पूछताछ हत्या में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. गिरफ्तारी में सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. इधर, हथियार की बरामदगी को लेकर भोला राय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है