अनिल चौबे बने अध्यक्ष पंकज कुमार द्विवेदी महासचिव पद के लिए चुने गये

अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:15 PM

जगदीशपुर.

बार एसोसिएशन जगदीशपुर के अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए सत्र 2024 – 26 का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. मतदान सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चला, जिसमें बार के सदस्यों ने मतदान किया. अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार चौबे, जयकांत दुबे, सुरेंद्र तिवारी और सुरेंद्र कुमार सिंह के बीच मुख्य मुकाबला रहा और महासचिव पद के लिए अभय कुमार सिंह, धरमेश सिंह, पंकज कुमार द्विवेदी एवं विध्यांचल पाठक के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. मतगणना का कार्य चार बजे से शुरू हुआ, जिसमें छह वोट से अनिल कुमार चौबे ने जयकांत दुबे को हराकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. अनिल कुमार चौबे को कुल 42 वोट मिले. जबकि जयकांत दुबे को 36 वोट, सुरेंद्र कुमार सिंह को 25 वोट एवं सुरेंद्र तिवारी को 04 वोट मिला. वहीं महासचिव पद की वोटों की गिनती में पंकज कुमार द्विवेदी 19 वोट से विंध्याचल पाठक को हरा कर निर्वाचित हुए. पंकज कुमार द्विवेदी को कुल 46 वोट मिले. जबकि विध्यांचल पाठक को 27 वोट, धरमेश कुमार सिंह को 20 वोट और अभय कुमार सिंह को 14 वोट मिला. वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश जी पांडे ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की जीत की घोषणा की. इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार चौबे ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं है. हमारे सभी अधिवक्ता साथियों की जीत है. चौबे ने कहा कि संघ में बिना भेदभाव के काम करुंगा तथा सबके हितों का ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में घोषित बोतों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करुंगा तथा बार के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहूंगा. इस अवसर पर जीत की बधाई देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा, शिवजी सिंह, राज शलभ प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, मुकुल विकास श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, मुना चौबे, अशोक चौबे, सुरेंद्र सिंह, चंद्र भूषण सहाय, जाहीद हुसैन, योगेंद्र सिंह, श्रवण सिंह, अनिल श्रीवास्तव, लाल बाबू यादव, सुभाष चंद्र यादव, फरींद्र नाथ पांडे सहित अन्य लोग ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version