बिहार देश के विकसित राज्यों में शुमार होगा : अशाेक चाैधरी
सुमित सिंह ने कहा, 2025 के चुनाव के लिए एनडीए की प्राथमिकता तय
आरा
. भोजपुर जिला जदयू का जिला सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह रविवार को नागरी प्रचारिणी सभागार में कार्यक्रम के संयोजक अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. संचालन प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंत्री अशोक कुमार चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा, संयोजक अंजनी कुमार सिंह और आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद आगत अतिथियों का अंगवस्त्र और फूल माला से स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्की कर रहा है और आगे आनेवाले दिनों में बिहार देश के विकसित राज्यों में शुमार होगा. मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता ने आगामी 2025 के एनडीए की प्राथमिकता तय कर दी है. एनडीए को 2025 में 225 सीट पर जीत दिलाने के लिए अभी से पूरी मजबूती से लग जाना है. विधान पार्षद और दल के राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को विस्तार से रखा. कार्यक्रम संयोजक और अध्यक्षता कर रहे अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति को देखकर लगता है कि हमारे नेता ने 2025 में जो लक्ष्य तय किया है. उस लक्ष्य को हम निश्चित रूप से प्राप्त करेंगे, साथ ही उन्होंने अभी से पूरी मजबूती के साथ लग जाने का आह्वान किया.नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, बिहार विधान परिषद में सतारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव, विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद खालिद अनवर, विधान पार्षद राधाचरण साह, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, प्रमंडल प्रभारी राजकिशोर दांगी, पूर्व विधायक रमाकांत ठाकुर, पूर्व विधायक प्रभूनाथ राम, कामेश्वर कुशवाहा, भाई ब्रह्मेश्वर, मनोज उपाध्याय, पुष्पा कुशवाहा, विश्वनाथ सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी, भोला शंकर पाल, अभिषेक मेहता, मुमताज वारसी, अवधेश कुमार ने भी अपनी बातों को रखा.
कार्यक्रम में वरीय नेता नंद किशोर कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, कुमारी मायावती, रामेश्वर रजक, प्रिंस बजरंगी,संजीत कुमार सिंह,अभिषेक मेहता,उदय शंकर सिंह, संजय चौधरी, राजीव रंजन श्रीवास्तव,अशोक कुशवाहा, आजाद सिंह, प्रीतम कुशवाहा, जयशंकर कुशवाहा, दुर्गा पटेल, रवींद्रनाथ सिंह, धर्मेंद्र यादव, अमरीश सिंह, चिंटू बाबा, हीरालाल गुप्ता, अनूप पटेल, मनोज कुशवाहा, अक्षय लाल चौधरी, विकास सिंह सुमेर सिंह कुशवाहा, प्रियांशु कुशवाहा, राकेश कुमार, रविनंदन पंडित, मायाशंकर चंद्रवंशी, देव शर्मा, सोनम पटेल, रंभा देवी, उमेश कुशवाहा सहित दल के सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, दल के वरिष्ठ साथियों सहित हजारों की संख्या में दल के सम्मानित कार्यकर्ता साथी गण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है