मिट्टी गिरवाने को लेकर विवाद में हुई मारपीट में छह लोग जख्मी
बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव में शनिवार की शाम मिट्टी गिरवाने के विवाद को लेकर दंपति सहित आधा दर्जन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई.
आरा. बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव में शनिवार की शाम मिट्टी गिरवाने के विवाद को लेकर दंपति सहित आधा दर्जन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव निवासी काशीनाथ सिंह, उनकी पत्नी मनरखनी देवी तीन पुत्र सतीश धवन सिंह, देवेंद्र कुमार, अद्विक नाथ मोहर व बड़े भाई शिवनाथ सिंह शामिल हैं. इधर सतीश धवन सिंह ने बताया कि वह अपने मकान की मरम्मत करवा रहे थे और उसी दौरान वह मिट्टी भी गिरवाकर गड्ढे को भरवा रहे थे. तभी आरोपी पक्ष के लोग वहां आए और मिट्टी गिरवाने से मना करने लगे. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद उन लोगों द्वारा सभी लोगों की लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से पिटाई कर दी गई. जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी सतीश धवन सिंह ने गांव के ही लव कुमार,जय प्रकाश,सोनू कुमार, नरेश व अखिलेश नामक युवक पर मिट्टी गिरवाने का विरोध करने पर सभी लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है