बामपाली मोड से भारी मात्रा में शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
जब्त शराब की कीमत बाजार में छह लाख रुपये बतायी जा रही
आरा. मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक राहुल कुमार और सहायक अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार के नेतृत्व में बक्सर-पटना हाइवे पर बामपाली मोड के समीप चलाये जा रहे वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गयी है, जिसकी बाजार मूल्य छह लाख रुपये बताया जा रहा है. साथ ही एक शराब तस्कर शहर के नवादा मुहल्ला के रहनेवाले धीरज कुमार को गिरफ्तार कर बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया. जानकारी के अनुसार विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन से उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप जा रही है. सूचना के बाद बामपाली मोड के समीप सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इसी क्रम में उक्त बोलेरो से अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब में 8 पीएम विहस्की, 180 एमएल फ्रुटीपैक्स 2976 पीस,535.68 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है. यह शराब बलिया से आरा लायी जा रही थी. गिरफ्तार तस्कर धीरज कुमार के खिलाफ मामले दर्ज कर जेल भेज दिया गया. अस्सिटेंट एक्साइज कमिश्नर रजनीश मिश्रा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है