खवासपुर में 3648 पैकेट बियर बरामद, तस्कर फरार

खवासपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गौरा हजारी टोला के दियारा क्षेत्र से बरामद की शराब

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:08 PM

बड़हरा

. प्रखंड क्षेत्र के गंगा पार खवासपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गौरा हजारी टोला के दियारा क्षेत्र में 1824 लीटर बियर (विदेशी शराब) बरामद की है. जबकि पुलिस को आते देख तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी करती रही, लेकिन तत्काल कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस को बरामदगी की यह कामयाबी मंगलवार की रात को मिली है. बताया जा रहा है की पुलिस गश्ती पर थी. तबी सूचना मिली की क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी व देसी शराब की तस्करी हो रही है. सूचना मिलते ही खवासपुर थानाध्यक्ष चंदन भगत ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देकर एक टीम बनायी, जिसका नेतृत्व करते हुए क्षेत्र में छापेमारी के लिए टीम भेज दिया. जैसे ही क्षेत्र में पुलिस पहुंची. भारी मात्रा में विदेशी शराब की भरी मात्रा में कार्टून बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि किंगफिशर बियर के 152 कार्टून बरामद किये गये हैं, जिसमें प्रत्येक कार्टून में 24 पीस बियर भरा हुआ मिला. कुल बियर की संख्या 3648 पिस है, जो 500 एमएल की है. पुलिस ने बरामद बियर को थाना में जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version