15 अक्टूबर को होगी अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष चर्चा

आरा सदर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध विभिन्न आरोपों को लेकर 15 अक्तूबर को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष चर्चा की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:44 PM

आरा. आरा सदर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध विभिन्न आरोपों को लेकर 15 अक्तूबर को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष चर्चा की जायेगी. इस दौरान देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठेगा प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख की जाएगी कुर्सी या बचेगी यह बैठक में ही तय हो पायेगा. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन ने सदस्यों को पत्र देकर कहा है कि प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रखंड प्रतिनिधि भवन आरा सदर में 15 अक्टूबर को 12:45 बजे अपराह्न से पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई गई है.

इनके विरुद्ध लाया गया है अविश्वास प्रस्ताव :

आरा सदर प्रखंड प्रमुख, जय कुमारी देवी, आरा सदर प्रखंड उप प्रमुख, भागीरथ यादव.

प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध क्या है आरोप :

प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं. इनमें कहा गया है कि प्रखंड प्रमुख जय कुमारी देवी के द्वारा पंचायत समिति की बैठक समय से नहीं बुलाई जाती है. प्रखंड स्तर पर सात समितियां की गठन के बावजूद 2 साल में एक बार भी बैठक नहीं कराई गयी. पंचायत समिति सदस्यों को विकास से वंचित कर देना,एक ही पंचायत में अर्थात आपके द्वारा अपने पंचायत में सबसे अधिक योजना का क्रियान्वयन कराना,इनके द्वारा प्रखंड में वित्तीय अनियमितता पर किसी तरह की अंकुश नहीं लगाना आदि शामिल है. पंचायत समिति सदस्यों ने कहा है कि इस परिस्थिति में प्रखंड प्रमुख पद पर कार्य करने के योग्य नहीं रह गई हैं.

उप प्रमुख के विरुद्ध क्या मुख्य आरोप :

वर्तमान प्रखंड उप प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं इनमें उनका कहना है कि आरा सदर प्रखंड उप प्रमुख ने पंचायत समिति की बैठक प्रमुख के द्वारा नहीं बुलाने पर आपके द्वारा बैठक बुलाने की पहल नहीं की गयी. आपके द्वारा प्रखंड प्रमुख से मिलकर अपने पंचायत में केवल विकास कराना एवं प्रखंड में पैसा का बंदरबांट कराना, आपके द्वारा प्रमुख को वरगला कर 2024- 25 की बीपीडीपी योजना चंद पंचायत में अपलोड कर दिया गया. शेष सदस्यों को योजना से वंचित कर दिया गया. सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष होने के बावजूद 2 वर्ष में एक भी बार बैठक नहीं बैठक करायी गयी.

16 पंचायत समिति सदस्यों ने दिया है आवेदन :

आरा सदर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध 16 पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन दिया है तथा कहा है कि हमारा विश्वास इन पर नहीं रह गया है. इसलिए हम अविश्वास का प्रस्ताव करते हैं.

पंचायत समिति सदस्यों की कुल संख्या है 27 :

आरा सदर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की कुल संख्या 27 है. इनमें वर्तमान में एक प्रमुख एवं एक उप प्रमुख हैं. शामिल सदस्यों में जय कुमारी, प्रखंड प्रमुख, भागीरथ यादव, उप प्रमुख, सोनी दुबे, पंचायत समिति सदस्य, राजेंद्र पासवान, अनीता देवी, रीता देवी, अंशु सिंह, जूली देवी, पूनम देवी, राम जी सिंह, वीरेंद्र कहार, सहखन खातून, हरे कृष्णा प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, सुमन देवी, लाल बाबू प्रसाद, बलराम राय, आनंद यादव, सुशीला देवी, मिनता देवी, सूर्य प्रताप सिंह, सोनाझारी देवी, जनार्दन गोंड, राजेश सिंह, प्रियंका कुमारी, आनंद शर्मा, सत्येंद्र कुमार.

विशेष चर्चा के लिए बैठक का स्थान – प्रखंड प्रतिनिधि भवन

चर्चा शुरू करने का समय – 12:45 बजे

बैठक की तिथि – 15 अक्टूबर 2024

बैठक के बाद क्या होगा :

बैठक में विशेष चर्चा के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड उप प्रमुख के कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी एवं नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जायेगी. वोटिंग के दौरान यदि आरा सदर प्रखंड प्रमुख एवं आरा सदर प्रखंड उप प्रमुख को बहुमत प्राप्त हो जाता है तो स्थिति यथावत बनी रहेगी. यदि उन्हें आवश्यकता से कम मत प्राप्त होते हैं एवं उनकी कुर्सी चली जाती है तो फिर नए प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव को लेकर तिथि तय की जायेगी तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बैठक कर प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version