खरीफ कर्मशाला में किसानों से मोटे अनाज की खेती करने की अपील

किसानों के बीच मोटे अनाज व धान के बीजों का किया गया वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:13 PM

शाहपुर.

खरीफ अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा शाहपुर प्रखंड में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के द्वारा प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड आत्मा की अध्यक्ष लालबुची देवी, प्रमुख प्रतिनिधि पुतुल साह,भाजपा नगर अध्यक्ष अंकित पांडे, कांग्रेस अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी तथा जदयू प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं पौधा देकर किया गया. वहीं, चयनित वेंडर कृषि ग्रीन सेंटर के संचालक श्याम सुंदर महतो द्वारा अधिकारियों के देख रेख में मोटे अनाज व धान के बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंभू प्रसाद द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी उपस्थित प्रगतिशील किसानों को दी गयी. वह आत्मा के सहायक निदेशक राणा राजीव रंजन द्वारा किसानों से मोटे अनाज की खेती करने की अपील की गयी, जिसके तहत रागी, सवां, टांगून, ज्वार, मक्का व बाजरा की खेती करने की सलाह दी गयी. वहीं, विभिन्न प्रभेदों के उपलक्ष्य धान के बीज को लगाने को कहा गया. उन्होंने किसानों से कहा कि खरीफ के दौरान इन फसलों की खेती कर कम लागत में अधिक-से-अधिक लाभ पाया जा सकता है. इसमें समय भी कम लगता है तथा सरकार द्वारा प्रगतिशील किसानों को उन्नत किस्म के बीच भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील किया कि यदि किसानों भाइयों को कोई समस्या हो तो वह तुरंत जिला कृषि कार्यालय या आत्मा के कार्यालय से संपर्क करें, ताकि उनके समस्या का तत्काल निदान किया जा सके. वहीं, कृषि वैज्ञानिक डॉ सच्चिदानंद सिंह द्वारा समेकित कीट प्रबंधन एवं कम लागत में खेती करने के उपाय बताये गये. वहीं, खेतों की मिट्टी जांच कराने की सलाह दी गयी. साथ ही साथ पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग तथा मत्स्य विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी. इन विभागों के तहत चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसान कैसे पा सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान जदयू जिला सचिव संजय चौधरी, कृषि समन्वयक सीमा राय, नीतीश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, नोडल कृषि समन्यक रणधीर कुमार गोस्वामी, किसान सलाहकार विश्वकर्मा प्रसाद, रवि भूषण प्रसाद, संतोष सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, मनजी पांडे, रामदुलार यादव, सहित कई प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version