अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की गयी जान, विरोध में जाम की सड़क
थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर नगरी गैस एजेंसी के समीप हुई घटना
चरपोखरी. थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर नगरी गैस एजेंसी के समीप बुधवार की अहले सुबह करीब छह बजे सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान नगरी गांव निवासी स्व मोती सिंह के 45 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र सिंह हैं. इधर सड़क दुर्घटना में किसान की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी कन्हैया कुमार, इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, सीओ चंदन चौधरी पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा आवागमन बहाल कराया गया. अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवार के आश्रित को जल्द ही मुआवजे की राशि देने आश्वासन दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि पशुपालक किसान प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह दूध बेचने के लिए पैदल नगरी स्थित मिनी डेयरी केंद्र गए हुए थे. वहां दूध बेचकर वापस लौट रहे थे, जहां सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार फरार हो गया. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी चरपोखरी में ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में आरा रेफर कर दिया गया. आरा जाने के क्रम में किसान की मौत हो गयी. पति की मौत से बेसुध हुई मीना : सड़क दुर्घटना में किसान बीरेंद्र सिंह की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बीरेंद्र अपने घर में इकलौते कमाऊ सदस्य थे, जो खेती और पशुपालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. किसान की अचानक दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक की पत्नी मीना देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है. मृत बीरेंद्र की दो पुत्रियां पूजा देवी, नुजा देवी और एक पुत्र गुड्डू कुमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है