आरा में स्थापित की जायेंगी महाराणा प्रताप और भामाशाह की प्रतिमाएं

आरा में महाराणा प्रताप व भामाशाह की प्रतिमा को स्थापित की जायेगी. इसके लिए स्थान का चयन किया जायेगा. उक्त निर्णय आरा नगर निगम की आयोजित साधारण बोर्ड की बैठक में ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:35 PM

आरा.

आरा में महाराणा प्रताप व भामाशाह की प्रतिमा को स्थापित की जायेगी. इसके लिए स्थान का चयन किया जायेगा. उक्त निर्णय आरा नगर निगम की आयोजित साधारण बोर्ड की बैठक में ली गयी. अध्यक्षता नगर निगम की महापौर इंदु देवी ने की. बैठक में आरा सांसद सुदामा प्रसाद व विधान पार्षद राधाचरण साह उपस्थित थे.

स्ट्रीट लाइटों का किया जायेगा मरम्मत :

इस अवसर पर नगर आयुक्त ने बताया कि सभी स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जायेगा. इसके लिए नया तार मंगवाया गया है. वहीं पुराने लाइट को भी मरम्मत कराया जायेगा. वहीं पूर्व में रद्द कर दिये गये योजनाओं को फिर टेंडर निकाला जायेगा.

अवकाश ग्रहण कर चुके कर्मियों के बकाये का किया जायेगा भुगतान :

महापौर ने बताया कि पूर्व में अवकाश ग्रहण करने वाले कर्मचारियों के भुगतान की प्रक्रिया तेज की जायेगी, ताकि उन्हें परेशानी से मुक्ति मिल सके. नगर निगम के कई अवकाश प्राप्त कर्मी है, जिनका बकाया उनके देहांत के बाद भी नहीं मिल पाया है. स्थिति ऐसी है कि उनके परिजन आज भी बकाया लेने के लिए निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

आंबेडकर कॉलोनियों की होगी जांच :

आरा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व में बने सभी आंबेडकर काॅलोनी की जांच की जायेगी तथा अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित कर निकाला जायेगा. उन काॅलोनी के आवासों को नये लोगों को आवंटित किया जायेगा. इसे लेकर प्रभात खबर में पूर्व में समाचार प्रकाशित किया है एवं इस मामले को प्रकाश में लाया है. प्रभात खबर की खबर पर निगम कार्यालय साधारण बोर्ड की बैठक में मोहर लगी.

चिह्नित चौक-चौराहाें का किया जायेगा सौंदर्यीकरण :

महापौर इंदु देवी ने बताया कि शहर के चिह्नित चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा. वहीं शहर के चिन्हित स्थल पर महाराणा प्रताप और भामाशाह की प्रतिमा लगायी जायेगी. जबकि विभिन्न वार्डों में पूर्व में बने यूरिनल के पास अलग से पुरुषों के लिए ओपन यूरिनल के निर्माण किया जायेगा. बैठक में वाहनों का मरम्मत तथा नये सफाई उपकरण, लोडर ट्रैक्टर, माउंटेड लोडर की खरीदारी की जायेगी. इसके लिए एक माह के अंदर इ-रिक्शा के खरीदारी की की बात कही गयी. वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर समय पर कचरा उठाने का प्रयास किया जायेगा. नल जल से संबंधित बुडको के कार्यों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

विभाग के निर्देश के बाद ही किराया पर होगा विचार :

बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक विभाग से नया मार्गदर्शन नहीं मिलेगा, तब तक नगर निगम क्षेत्र के तहत दुकान का किराया पर बिना एरियर जोड़कर पूर्व की तरह राशि वसूला जायेगा. इसके साथ ही नए कूड़ा घर के निर्माण तथा पूर्व से मौजूद कूड़े घर की मरम्मत की जायेगी. बैठक में उप महापौर पूनम देवी, नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत एवं सभी वार्ड के पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version