Arrah News: शराब पार्टी करते राजस्व कर्मचारी का वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित

Arrah News:राजस्व कर्मचारी के पास ग्लास में रखे शराब को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बीते दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. मामले को डीएम ने संज्ञान लेते हुए राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:06 AM

Arrah News: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में कुछ लोग बैठकर पार्टी करते नजर आ रहे थे. उनमें से एक शख्स की पहचान कोईलवर अंचल के राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार के रूप में हुई. राजस्व कर्मचारी के पास ग्लास में रखे शराब को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वीडियो में दावा किया गया कि राजस्व कर्मचारी पार्टी के दौरान शराब पी रहे हैं. कोईलवर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी का शराब पार्टी करते का वीडियो वायरल मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बिहार में 2016 से लागू है शराब बंदी

मालूम हो कि बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इस कानून के लागू होने के बाद बिहार में शराब बेचना, या सेवन करना कानूनी अपराध है. बावजूद इसके शराब के शौकीन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आम लोगों की तो बात ही छोड़ दें. सरकारी कर्मचारी ही अक्सर शराबबंदी कानून का माखौल उड़ाते नजर आते हैं. संबंधित अधिकारी ने पार्टी करनेवाले राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार से स्पष्टीकरण मांगा था.

यह भी पढ़ें: झंडू बाम लगाकर पुलिस को चकमा देकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार, बहन से राखी बंधवाने आया था घर, एक लाख रूपये का था इनाम

डीएम ने आरोप को सही पाते हुए राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

राजस्व कर्मचारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर डीएम ने आरोप को सही पाते हुए राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डीएम के इस एक्शन के बाद जिले के अन्य सरकारी कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी तरफ जिस शिक्षक के घर में पार्टी हो रही थी. उनके खिलाफ भी डीएम ने कार्रवाई के लिए लिखा है.

यह भी पढ़ें : बिहार में बिजली के स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा आसान, घर बैठे मिलेगी समस्या का समाधान

Next Article

Exit mobile version