अगिआंव . प्रखंड क्षेत्र के कनीय अभियंता जयराम सिंह के नेतृत्व में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. ईस दौरान बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों पर चौरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें डीलिया गांव निवासी पार्वती देवी, कामेश्वर सिंह, बबलू साह पर पहले के बकाये बिजली समेत 53 हजार 922 रुपये का जुर्माना लगाते हुए चौरी थाना में करायी गयी. कनीय अभियंता जयराम सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिजली कनेक्शन नहीं लिया है, वे जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन ले लें. वरना चोरी छुपे बिजली का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी टीम में चंदन कुमार, दीपक कुमार मिश्रा, गुड्डू कुमार आदि शामिल थे.
बिहिया में बिजली चोरी के मामले में नौ लोगों पर लाखों का जुर्माना :
बिहिया. बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए विद्युत विभाग की टीम ने प्रखंड के तीन गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी दल का नेतृत्व विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिहिया के जेई उमाशंकर ने किया. छापेमारी के दौरान कल्याणपुर, मोतीरामपुर व अमराई नवादा गांवों के 9 लोगों को पाया गया जिन पर एक लाख दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. जानकारी के अनुसार कल्याणपुर निवासी जानकी देवी पर 2823, सरस्वती देवी पर 8957, तेजनारायण राम पर 8957, रमन बीन पर 11769, विजय सोनी पर 10661 रूपये का जुर्माना लागया गया है. इसके अलावा मोतीरामपुर गांव में की गयी छापेमारी में अखिलेश कुमार पर 6241 व रामईश्वर राम पर 9552 रूपये का तथा अमराई नवादा गांव निवासी संजीव पासवान पर 45893 एवं चंद्रमा राम पर 5301 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये छापेमारी को लेकर संबंधित गांवों में चोरी से बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है