12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे बजाने व भड़काऊ गीत पर होगी कड़ी कार्रवाई

चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.

आरा.

चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने इसके लिए कई दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि तैनाती की जगह पर सभी अधिकारी मुस्तैद रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके. डीजे तथा इस पर बजने वाले किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक और भड़काऊ गाने पूरी तरीके से रहेंगे प्रतिबंधित जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी पर्व में डीजे तथा इस पर बजने वाले किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक और भड़काऊ गाने पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे. अगर उपरोक्त दिशा निर्देश का अनुपालन नहीं किया जाता है तथा किसी डीजे मालिक या समिति के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उन पर पर संबंधित धाराओं में उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त सभी पदाधिकारी से जुलूस से संबंधित सभी मार्ग का सत्यापन करने के लिए निर्देश दिया. वहीं किसी भी नवीन मार्ग पर अनुमति नहीं देने के लिए भी दिशा निर्देश दिये गये. जबकि सभी समिति के कम से कम 25 सदस्यों का बांड भरने के लिए निर्देश दिया. इसमें बहुत सारी शर्तें निर्धारित की गयी है. ताकि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.शांति व्यवस्था के लिए 200 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी किए गये हैं नियुक्त : पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए 200 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तथा 700 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्तर पर रिजर्व विशेष बल क्यूआरटी तैनात किया गया है.जिससे कि किसी भी विधि व्यवस्था की स्थिति में त्वरित रूप से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.ड्रोन से की जायेगी जुलूस की निगरानी : शांति व्यवस्था को लेकर सभी महत्वपूर्ण जुलूस के लिए ड्रोन से निगरानी की भी व्यवस्था की गयी है. सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर छत पर भी निगरानी की जायेगी. अगर किसी घर पर विधि व्यवस्था उत्पन्न करने वाली कोई सामग्री संदिग्ध रूप से पाई जाती है तो उस मकान मालिक पर भी कार्रवाई की जायेगी. इस तरीके से आगामी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से चुस्त दुरुस्त है. स्वयं जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक क्षेत्र में रहकर उपरोक्त पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए निगरानी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें