आरा लोकसभा क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में हुआ कैद, फैसला कल

वज्रगृज में सुरक्षित गयी इवीएम, सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बलों के हाथों में

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:06 PM

आरा. 32- आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी दंगल में उतरे 14 प्रत्याशियों का भाग्य मतदान संपन्न होने के साथ इवीएम में कैद हो गया है. आरा संसदीय क्षेत्र के 2249 मतदान केंद्रों का इवीएम सुबह तक वज्रगृहों में मतदान दल द्वारा जामा कराया गया. इसके साथ ही सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाये गये अलग-अलग व्रहगृहों में इवीएम को सुरक्षित व संरक्षित रख कर बंद कर दिया गया. आरा लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र कुमार और सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में व्रजगृहों को सील कर अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है. आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के वज्रगृहों की सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों के जवान सुबह से ही मुस्तैद हो गये हैं. व्रजगृह के इर्द-गिर्द परिंदे भी पर नहीं मार पायेंगे. सिर्फ प्रत्याशी के प्रतिनिधि वज्रगृह के बाहर चाहे तो मतगणना के पूर्व तक देख-रेख के लिए रह सकते हैं. इधर आरा लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि आरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, अगिआंव विधानसभा उप चुनाव में 50.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर सोमवार को मतगणना स्थल पर तैनात दंडाधिकारियों और अधिकारियों का मॉक ड्रिल कराया जायेगा. पहले पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटरों की 30 टेबुल पर आरओ कक्ष में होगी गिनती : आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पोस्टल बैलेट और विभिन्न राज्यों में कार्यरत सर्विस वोटरों के मतों की गिनती सबसे पहले शुरू होगी. इसको लेकर निर्वाची पदाधिकारी के हॉल में 30 टेबुल लगाये गये हैं, जहां सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की गिनती की जायेगी. पोस्टल बैलेट के गिनती होने के बाद विधानसभावार इवीएम मशीन में डाले गये वोटों की गिनती का कार्य शुरू किया जायेगा, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आठ हॉलों में लगेंगे 14- 14 टेबुल : आरा संसदीय क्षेत्र के सात विधानसभा के लिए सात हॉल और अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए एक अलग हॉल सहित आठ हॉलों में होगी मतों की गिनती होगी. वहीं, आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती को लेकर 98 मतगणना टेबुल लगाये जायेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती 14 टेबुलों पर की जायेगी. इस प्रकार से आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों को लेकर अलग-अलग सात मतगणना हॉल बनाये गये हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हॉल में 14- 14 टेबुल लगाये गये हैं. वहीं, अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए अलग से बनाये गये मतगणना हॉल में भी 14 टेबुल लगाये गये हैं, जहां अगिआंव विधानसभा उपचुनाव की अलग से काउंटिंग की जायेगी. मतगणना का कार्य पूर्वाह्न आठ बजे से शुरू किया जायेगा और मतगणना के रुझान 9 बजे से आनी शुरू हो जायेगी. आरा लोकसभा क्षेत्र के मतगणना का कार्य 22 से 23 वे राउंड में समाप्त होगी. इसके अंतिम परिणाम घोषित किये जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version