पानी भरे गड्ढे में डूबने से छात्र की मौत
शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में शनिवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही.
आरा.
शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में शनिवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी शत्रुघ्न यादव का 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक यादव एवं वह नौवीं कक्षा का छात्र था. इधर मृत छात्रा के पिता शत्रुघ्न यादव ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर गांव के ही बच्चों के साथ गांव में स्थित पानी बड़े गड्ढे के किनारे गया हुआ था. वहां जाने के बाद वह बच्चों के साथ नहाने लगा. तभी पानी अधिक होने के कारण वह उसमें डूब गया. इसके बाद वह मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकल गया. इसके बाद परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने चार बहन व दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में मां उर्मिला देवी व चार बहन नीतू देवी,प्रियंका देवी,सबिता देवी,चंदा कुमारी एवं एक भाई राम सेवक यादव है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां उर्मिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है