आरा. सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क को लेकर जैन बाला विश्राम स्कूल की छात्राओं ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. छात्राओं का कहना था कि हमलोग फीस नहीं देंगे. जबकि स्कूल प्रशासन द्वारा फॉर्म भरने का शुल्क जो सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. वहीं छात्राओं से लिया जा रहा है. इसी को लेकर भड़की छात्राओं ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर तथा स्थानीय थाना पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
स्कूल प्रशासन ने बताया कि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा का फॉर्म भरने का आदेश आया है. उसी के दौरान फॉर्म भरने का शुल्क 800 रुपये और छह माह का वार्षिक शुल्क 500 रुपये लेने का प्रावधान है. फॉर्म भरने के दौरान जब छात्रा स्कूल में पहुंची और उनसे शुल्क की मांग की गयी तो छात्राएं भड़क उठी और हंगामा करने लगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya