झमाझम बारिश से जलमग्न हुआ आरा, टापू जैसी बन गयी स्थिति

शनिवार को अपराह्न 3:00 से मूसलाधार बारिश से पूरा आरा जलमग्न हो गया. टापू जैसी स्थिति बन गयी. ऐसे में नगरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:12 PM

आरा. शनिवार को अपराह्न 3:00 से मूसलाधार बारिश से पूरा आरा जलमग्न हो गया. टापू जैसी स्थिति बन गयी. ऐसे में नगरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हर तरफ पानी ही पानी दिखायी दे रहा था. पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाए रह रहे हैं. शुक्रवार को भी वर्षा हुई थी. गुरुवार को भी वर्षा हुई थी. जबकि शनिवार को झमाझम बारिश हुई.

सुबह से बादलों से पटा था आसमान :

सुबह से ही बादलों से आसमान पटा हुआ था. पर वर्षा जैसी स्थिति नहीं लग रही थी. अचानक दोपहर 2:00 बजे के बाद आसमान में बदल घनघोर छाने लगे. देखते देखते स्थिति काफी दयनीय हो गयी. 3:00 बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी.

सबसे अधिक समय तक व सबसे मूसलाधार हुई बारिश :

बरसात के इस मौसम का सबसे अधिक समय तक एवं सबसे मूसलाधार बारिश शनिवार को हुई. इससे पूरा शहर जलमग्न हो गया. लोगों में भाग दौड़ की स्थिति बन गयी. सभी को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.गड़बड़ हो गई दिनचर्या, काम करने में हुई परेशानी : वर्षा से लोगों की दिनचर्या गड़बड़ हो गयी. इतना ही नहीं काम करने में भी काफी परेशानी हुई.कई लोग सड़कों के किनारे दुकान लगाते हैं. उनके लिए काफी परेशानी हो गयी. वहीं कई अधिवक्ता सिविल कोर्ट के मैदान में, मोख्तारखाना के बाहर, समाहरणालय के मैदान में बैठकर काम करते हैं, उन्हें काफी परेशानी वर्षा के कारण झेलनी पड़ी.

नगर में कई नालियों व स्थानों पर जलजमाव की स्थिति :

वर्षा के कारण नगर की कई नालियों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी. वहीं कई स्थानों पर भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. नालियों की उड़ाही नहीं होने के कारण सामान्य वर्षा में ही नगर की सूरत बिगड़ गई. फिर बरसात में जब मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ेगा तो नगर की स्थिति टापू से भी बदतर बन जायेगी. पर नगर निगम प्रशासन द्वारा नालियों की सफाई का काम नहीं किया जा रहा है. वर्षा होने पर सड़कों पर पानी पसर गया. इस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी.

नगर निगम सफाई को लेकर प्रतिमाह लाखों रुपये करता है खर्च :

नालियों की सफाई को लेकर नगर निगम द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं. फिर भी नालियों की स्थिति यथावत बनी रहती है. नालियों की सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो जाती हैं. वहीं जिन नालियों का निर्माण कराया गया है, उनका निर्माण भी बेतरतीब ढंग से किया गया है. इससे नालियों का पानी सही ढंग से नहीं निकल पाता है.

निगम के पास हैं कई सफाई के संसाधन :

निगम के पास सफाई कार्य के लिए तीन जेसीबी, पांच ट्रैक्टर, दो सेक्शन मशीन, 10 पंपिंग सेट एवं दो एस्केवेटर उपलब्ध हैं. नगर के 45 वार्डों में सफाई के इन संसाधनों से कितनी सफाई हो सकती है, इसे समझा जा सकता है.

वर्षा के घंटों बाद भी सड़कों पर पसरा रहा पानी : स्थिति ऐसी थी कि वर्ष के घंटों बाद भी सड़कों पर पानी पसरा रहा. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. देर रात तक वर्षा की स्थिति बनी हुई है. समाचार लिखने तक हल्की बारिश जारी है.

शहर की सभी सड़कों पर जलजमाव की स्थिति :

वर्षा का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि शहर का कोई भी सड़क नहीं है.जिस पर जल जमाव की स्थिति नहीं है. ऊंची सड़कों से लेकर नीची सड़कों सभी पर जल जमाव की स्थिति है.

ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह नहीं हुई वर्षा :

हालांकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह वर्षा नहीं हुई. संदेश प्रखंड के कई जगह वर्षा नहीं हुई. वहीं अन्य प्रखंडों में भी कई जगह वर्षा नहीं होने की जानकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version