यात्री बस से 71.1 किलो गांजे के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
Success achieved at Piro's Gandhi Chowk
पीरो. भोजपुर पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को 71.1 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभारी दंडाधिकारी लखेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता टीम में शामिल पुलिस और अंचल गार्ड द्वारा रविवार की सुबह पीरो नगर के गांधी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक यात्री बस की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने उक्त यात्री बस से 71.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इस दौरान पुलिस टीम ने उक्त गांजे की खेप को ले जा रहे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शनछपरा निवासी चंदन कुमार और आरा नगर थाना क्षेत्र के रघु टोला निवासी टुना कुमार तथा श्रवण कुमार को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ राहुल सिंह के अनुसार बड़ी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपितों से पूछताछ कर इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है. साथ ही पुलिस इस तरह का अभियान आगे भी जारी रखेगी. इस मामले में पीरो थाना में गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा गया.