कोईलवर में “30 लाख की शराब जब्त
कंबल के कतरन की गठरियों के बीच छिपा कर पंजाब से दरभंगा जा रही थी शराब
कोईलवर.
मद्य निषेध इकाई और कोईलवर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर-पटना फोरलेन के रास्ते दरभंगा ले जायी जा रही एक ट्रक पर लदी शराब की खेप को पकड़ लिया. पकड़ी गयी शराब का बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये है. इस बाबत सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मद्य निषेध इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर-पटना फोरलेन से होकर कोईलवर के रास्ते शराब की बड़ी खेप ले जायी जा रही है. सूचना का सत्यापन होते ही कोईलवर पुलिस और मद्य निषेध इकाई की टीम ने कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर जाल बिछा दिया. इसी दौरान आरा की ओर से एक कैरियर ट्रक को शक के आधार पर रोका गया. रोके जाने पर ट्रक के चालक ने ट्रक पर ब्लैंकेट, कालीन और अन्य चीजें लदे होने की बात कह बिल दिखाया. पुलिस ने जब ट्रक को किनारे कर जांच करवाने को कहा, तो ट्रक पर सवार दो युवक भागने लगे जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया. बाद में ट्रक की जांच करने पर कंबल और के कतरनों के बड़े-बड़े पैकेट के बीच में शराब छिपाकर रखी हुई पायी गयी. शराब को ट्रक के बीचोबीच इस तरह से छिपाकर रखा गया था कि पकड़ में न आये और जांच करने पर कतरन के बड़े-बड़े पैकेट ही नजर आये. पकड़े जाने के बाद शराब लदे ट्रक और दोनों युवकों को कोईलवर थाना लाया गया. पकड़े गये दोनों युवक उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के देहात कोतवाली निवासी संजय सिंह का पुत्र शिवम और सिविल लाइन थाना निवासी सत्यप्रकाश शर्मा का पुत्र आशीष शर्मा हैं. वहीं, बरामद शराब इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की है जो 2871 लीटर है. सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक पर सवार दोनों तस्करों ने जब्त शराब के पंजाब हरियाणा बॉर्डर से रिसीव करने और बिहार में शराब लदे ट्रक को मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड में किसी टोल पर दूसरे को सौंपने की बात बतायी है. दोनों के पास से नौ हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन के साथ फास्टैग जब्त किया गया है. पकड़े गये दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और बरामद शराब बिहार में कहां सप्लाई देनी थी पता किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है