19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने आठ लोगों को शराब के साथ किया गिरफ्तार, जेल

कोटा-पटना ट्रेन से गिरफ्तार किये गये सभी धंधेबाज

आरा.

आरपीएफ ने रविवार को शराब कारोबार से जुड़े आठ लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इन्हें 13238 कोटा-पटना ट्रेन से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये शराब तस्कर पटना, नालंदा, रोहतास, भोजपुर के रहनेवाले हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर शराब के साथ रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. रेल थाना पुलिस ने बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया. आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि शनिवार को पठानकोट दिल्ली ट्रेन के पेंट्रीकार से लावारिस अवस्था में शराब बरामद की गयी थी. जबकि रविवार को 13238 कोटा-पटना ट्रेन डाउन में आपराधिक गतिविधि की निगरानी के दौरान डुमरांव-आरा स्टेशन के बीच समय करीब 05:47 बजे से 06:15 बजे के बीच आठ व्यक्तियों के साथ आठ पिट्ठू बैंग, दो कार्टून, 2 झोला, लेडीज बैग में विदेशी शराब के साथ संदिग्ध अवस्था में पाये गये. उन्होंने बताया कि एसी कोच बी1 में 08 पिट्टू वैग, दो कार्टून तथा दो झोला व एक महिला बैग के साथ 08 व्यक्ति शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े थे. कार्टून व बैग के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. उन सामान की जांच की गयी, तो पाया गया कि उन सभी में अंग्रेजी शराब भरी हुई है. सामान सहित 08 व्यक्तियों को आरा में उतारा गया. गिरफ्तार शराब तस्करों में पटना जिला के दीघा थाना अंतर्गत दीघा निवासी अजय राय के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के पास एक ब्लू रंग के बैग में 750 लीटर मिली. वहीं, दानापुर के बिंदु भूषण के 24 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के पास से एक लाल रंग के पिट्टू बैग में 750 लीटर मिली. जबकि रोहतास जिला के सूर्यपुरा थाना के अंधार कर्मा निवासी संजय सिंह के 21 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के पास एक ब्लू रंग के पिट्टू बैग सफारी लिखा हुआ, इसमें 03 अदद ब्लेंडर प्राइड एक्सक्लूसिव प्रीमियम व्हिस्की 750 लीटर मिली, उसी बैग में 02 अदद मैजिक मोमेंट तथा प्रत्येक की धारिता 750 मिली तथा कीमत 670 रुपये, पटना जिला के परसा बाजार थाना के इतवारपुर गांव निवासी नागेंद्र राय के 24 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के पास सफेद रंग का प्लास्टिक का झोला, जिसमें 24 अदद किंगफिशर बियर 500 लीटर मिली. तथा दूसरा लाल व काले रंग का छपा लेडीज बैग जिसमे 13 अदद किंगफिशर बियर 500 लीटर मिली, भोजपुर जिला के संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के पास एक काले रंग का पिट्ठू बैग,जिसमे 750 लीटर मिली. तथा सफ़ेद प्लास्टिक का झोला, जिसमे 12 अदद किंगफिशर बियर- 4 में सभी में 500 मिली., नालंदा जिला के हरनौत थाना क्षेत्र के हरनौत निवासी सदन प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के पास एक ब्लू व ग्रे रंग का पिट्ठू बैग, जिसमें 04 रॉयल स्टेज बैरल सेलेक्ट प्रीमियम व्हिस्की 750 लीटर मिली तथा दूसरा मैरुन रंग के पिट्टू बैग में 1 ग्रीन लेवल शराब 750 मिली. व उसी बैग में 16 की संख्या में 08 पीएम ट्रेटरा पैक 180 मिली. पटना जिला कटरा बाजार के दीदारगंज चेक पोस्ट निवासी उमेश राय के 15 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के पास एक कार्टून में 13 किंगफिशर बियर 500 लीटर मिली व दूसरा कार्टून मे 13 किंगफिशर प्रत्येक 500 मिली व पटना जिला के ही विक्रम थाना के तहत बलिहारी गांव निवासी विजय कुमार के 14 वर्षीय पुत्र बिट्टू के पास एक काला व पिला रंग के पिट्टू बैग में 20, 08 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक में 180 मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें