Suicide News: जमीन सर्वे के बीच आरा में मिला महिला अमीन का शव, न्यू ईयर की सुबह पिता से की थी बात

Suicide News: बिहार के आरा में बुधवार की देर रात किराए के कमरे से 25 साल की महिला अमीन की लाश मिली है. न्यू ईयर पर नेहा ने सुबह अपने पिता को कॉल कर विश किया और शाम को फंदे से लटका उसका शव मिला.

By Abhinandan Pandey | January 2, 2025 1:29 PM
an image

Suicide News: बिहार के आरा में बुधवार की देर रात किराए के कमरे से 25 साल की महिला अमीन की लाश मिली है. नेहा एक रूममेट के साथ इस मकान में रहती थी. 1 जनवरी को वह कमरे में अकेली थी. उसकी रूममेट घर गई थी. न्यू ईयर पर नेहा ने सुबह अपने पिता को कॉल कर विश किया और शाम को फंदे से लटका उसका शव मिला.

बता दें कि नेहा का शव बेड पर बैठी हुई हालत में मिला उसके गले में फंदा लटका हुआ था. नेहा अभी अविवाहित थी. पिता ने बताया कि वो किसी प्रकार की परेशानी में नहीं थी और ना हीं उसकी किसी से दुश्मनी थी. हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. मामला आर के नवादा इलाके के महाराजा हाता गली नंबर एक का बताया जा रहा है. नेहा दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी.

पुलिस ने फोन कर परिजनों को दी जानकारी

नेहा के पिता विनोद कुमार यादव ने बताया कि नेहा 31 दिसंबर को पटना हनुमान मंदिर गई थी. उसने जुलाई महीने में कोईलवर प्रखंड में अमीन के पद पर जॉइन किया था. बुधवार सुबह नए साल के दिन नेहा ने हम लोगों को फोन किया और सभी को विश की. इसके बाद उससे कोई बात नहीं हुई. शाम को नवादा थाना की पुलिस ने फोन कर सूचना दी की आपकी बेटी पंखे से लटकी हुई है. नेहा के पिता ने किसी तरह का आरोप किसी पर नहीं लगाया है.

Also Read: कौन होगा आचार्य किशोर कुणाल का उत्तराधिकारी? इस दिन लिया जाएगा निर्णय

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बुधवार को जब नेहा कि लाश मिली, उससे दो दिन पहले यानी सोमवार को नेहा की रूममेट छुट्टी में अपने घर चली गई थी. ये भी जानकारी मिली कि 1 जनवरी की देर शाम नेहा ने वीडियो कॉल पर किसी से बात की थी. ऑनलाइन बात करने के दौरान ही उसने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. हालांकि, नेहा का मोबाइल लॉक बताया जा रहा है. उसके मोबाइल के लॉक खुलने के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version