20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सिस बैंक लूटकांड का आरोपित व 50 हजार का इनामी सूरज गिरफ्तार

छह दिसंबर, 2023 को पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 17 लाख की हुई थी लूट

आरा.

भोजपुर पुलिस ने पिछले वर्ष छह दिसंबर को नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड के आरोपित और 50 हजार के इनामी अपराधी सूरज कुमार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपित वैशाली जिला का रहनेवाला है, जो आरा शहर के प्राइवेट बस स्टैंड श्रीटोला से पकड़ा गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पकड़ी चौक स्थित एक्सिस बैंक से छह दिसंबर, 2023 को दिन दहाड़े 10:17 बजे पांच अपराधियों ने 17 लाख 834 रुपये की लूट की थी. इस घटना के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तार व रुपये की बरामदगी के लिए नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार दास, डीआइयू टीम, एसटीएफ सहित सशस्त्र बलों की एक टीम गठित की गयी थी. गठित टीम उस समय लगातार अभियुक्तों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में 17 जुलाई, बुधवार को टीम ने प्राइवेट बस स्टैंड के श्रीटोला से एक अभियुक्त एवं 50 हजार के इनामी अपराधी सूरज कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. एसपी ने बताया कि उक्त घटना में पांच अपराधी शामिल थे. अन्य शेष की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अपराधी सूरज कुमार वैशाली जिला के महुआ थाना के परमानंदपुर गांव निवासी धनोज साह का पुत्र है. यह अन्य कई जिलों में लूट की घटनाओं में शामिल रहा है. समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड में भी शामिल रहा है. उससे जरूरी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें