तरारी के इमादपुर गांव में हुए पुष्पम हत्याकांड में एक किशोर समेत तीन नामजद अपराधी गिरफ्तार

मृतक का मोबाइल बरामद होने के बाद खुलेंगे राज

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:48 PM

तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में हुई पुष्पम राज कुमार उर्फ भोला की हत्या में संलिप्त उसके एक दोस्त समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के दोस्त राजेश पासवान के 14 वर्षीय पुत्र भोला कुमार उर्फ सुजीत कुमार, स्वर्गीय बसावन राम पुत्र विजय राम और बाला कहार के पुत्र विश्राम कहार इस हत्याकांड में पुलिस ने संलिप्तता उजागर की है. वैसे भी मृतक के पिता विद्यानंद पांडे के द्वारा भी इन तीनों का नाम प्राथमिकी में दिया गया है. मृतक के पिता द्वारा तीन नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम दृश्टया पुलिस इस हत्याकांड को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. डीएसपी राहुल सिंह के अनुसार पुलिस प्रेम प्रसंग के साथ अन्य कई एंगल से भी इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है. पुलिस मृतक के मोबाइल बरामद करने में लगी हुई है. मोबाइल बरामद होने के बाद हत्याकांड से राज खुल सकता है. वैसे पुलिस ने सीडीआर के आधार पर मोबाइल नंबर का पता लग चुकी है, जिससे मृतक का बात होता था. परिजनों के अनुसार पुलिस अभी तक हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोबाइल बरामद करने में विफल है. जब तक मोबाइल और हथियार बरामद नहीं होते तब तक हत्या का सही पता नहीं चलेगा. पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या की बात मानकर चल रही है, तो वहीं परिजन इस एंगल को स्वीकार नहीं करते हैं. वैसे पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार विजय राम की लड़की के साथ मृतक का संबंध था. लड़की के परिवारवालों के द्वारा मना करने के बावजूद पुष्पम मान नहीं रहा था, जिसके कारण हत्या हुई है. ज्ञात हो कि इमादपुर गांव में शनिवार की देर रात विद्यानंद पांडे के 13 वर्षीय पुत्र पुष्पम कुमार उर्फ भोलू कुमार की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इकलौते पुत्र की हत्या के बाद परिवार के लोग दुख से टूट चुके हैं. रक्षाबंधन के दिन तीनों बहनें अपने भाई की याद में रो-रो कर बदहवास होकर गिरी हुई थीं. जिस भाई के हाथों में 13 वर्षों से राखी बांधते आ रही हैं. उन बहनों को क्या पता था किस इस वर्ष रक्षाबंधन के दो दिन पूर्व उनके भाई की हत्या कर दी जायेगी. अपराधियों द्वारा अपने भाई की हत्या से बहने काफी मर्माहत है. बहने इस हत्या में न्याय की गुहार लगाते हुए सही से जांच करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version