घर में सोये बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में शनिवार की सुबह घर में सोये एक बुजुर्ग की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:23 PM

आरा.

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में शनिवार की सुबह घर में सोये एक बुजुर्ग की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. वहीं परिजन द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी स्व संत विलास सिंह के 80 वर्षीय पुत्र शिवाजी सिंह हैं एवं वह पेशे से किसान थे. इधर मृतक के भतीजे दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उनका एक पुत्र है जो बाहर रहता है व दो पुत्री है. जिसकी शादी हो चुकी है. वह अकेले ही उसे घर में रहते हैं. शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वह कमरे में सोए हुए थे. शनिवार की सुबह जब देर तक वह नहीं उठे तो वे लोग उन्हें देखने गये तो उन्होंने देखा कि वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़े है और उनके नाक व मुंह से खून बह रहा है. जिसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं दूसरी ओर मृतक बुजुर्ग के भतीजे दीपक कुमार सिंह ने अपने पट्टीदार रामचंद्र राय एवं पड़ोसी पृथ्वी नाथ सिंह पर जमीन के चल रहे विवाद को लेकर उनकी हत्या करने की आशंका जतायी है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक बुजुर्ग की मौत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृत्यु होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक बुजुर्ग को दो पुत्री इंदु देवी, ललिता देवी एवं एक पुत्र संजय सिंह है. मृतक बुजुर्ग की पत्नी श्रीमती देवी की मृत्यु छह माह पूर्व हो गयी थी. घटना के बाद मृतक बुजुर्ग के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक बुजुर्ग के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version